WWE Womens Tag Team Championship New Challengers: WWE Raw के एपिसोड द्वारा मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को नए चैलेंजर मिल गए हैं। रेड ब्रांड के हालिया शो में WWE ने एक फैटल 4 वे मैच बुक किया था, जिसके विजेताओं को भविष्य में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा।
डकोटा काई-कायरी सेन, कटाना चांस-केडन कार्टर, मैक्सिन डुप्री-आईवी नाइल और शेना बैज़लर-ज़ोई स्टार्क के बीच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी ज्यादा रोचक रहा और सभी स्टार्स ने मिलकर शानदार मूव्स का उपयोग किया।
इन सभी स्टार्स को कम समय दिया गया और इसी वजह से फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। मुकाबले के अंतिम कुछ मोमेंट्स काफी ज्यादा रोचक साबित हुए। मैक्सिन डुप्री ने काफी संघर्ष करने के बाद आखिर डकोटा काई पर रिवर्स कैटरपिलर मूव लगाया। इसके बाद उन्होंने डैमेज कंट्रोल की सदस्य को एंकल लॉक में फंसाया।
कायरी सेन ने इस होल्ड को ब्रेक करते हुए मैक्सिन पर इनसेन मूव लगाया। ज़ोई स्टार्क ने टैग लिया और अपनी पार्टनर शेना बैज़लर के साथ मिलकर अल्फा अकादमी की मेंबर पर डबल टीम मूव लगाया। स्टार्क ने इसी के साथ पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। अब ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर के पास विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका होगा।
ज़ोई स्टार्क अपनी जबरदस्त ताकत के लिए जानी जाती हैं। दूसरी ओर शेना बैज़लर पूर्व MMA स्टार हैं। ऐसे में दोनों ही अपने आप में काफी ज्यादा टफ स्टार्स हैं। ऐसे में उन्हें जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर जैसी डॉमिनेंट टीम के खिलाफ भविष्य में लड़ते हुए देखना सही मायने में रोचक रह सकता है।
बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप कब जीती थी?
बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने WrestleMania XL के बाद टैग टीम के रूप में काम करना शुरू किया। Backlash France में दोनों ही रेसलर्स ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए काबुकी वॉरियर्स को चैलेंज किया। इस मुकाबले में ब्लेयर-कार्गिल ने तगड़ा प्रदर्शन किया और काबुकी वॉरियर्स को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं।