Ronda Rousey द्वारा WWE पीपीवी में लड़े गए सभी मैचों और उनके रिजल्ट्स की पूरी लिस्ट

WWE के कई पीपीवी में रोंडा राउजी ने मैच लड़े हैं
WWE के कई पीपीवी में रोंडा राउजी ने मैच लड़े हैं

WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो एक प्रसिद्ध UFC स्टार रह चुकी हैं और इस समय वो WWE में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही हैं। रोंडा ने WWE में कम मैच लड़े हैं और उनके चुनिंदा मैच पीपीवी और इवेंट्स में देखने को मिले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोंडा राउजी द्वारा WWE के पीपीवी में लड़े गए मैचों के बारे में बात करेंगे।

Ad

रोंडा राउजी द्वारा WWE के सभी पीपीवी में लड़े गए मैचों की लिस्ट

- रोंडा राउजी ने WrestleMania 34 में कर्ट एंगल के साथ टीम बनाकर स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच का सामना किया था। इस मैच में राउजी और एंगल को जीत मिली थी।

youtube-cover
Ad

- रोंडा राउजी ने Money in the Bank 2018 में नाया जैक्स का सामना किया था। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस की इंटरफेरेंस हुई थी और इसी कारण मैच में DQ द्वारा रोंडा की जीत हुई थी। हालांकि, यहां टाइटल चेंज नहीं हुआ था।

- SummerSlam 2018 में रोंडा राउजी ने एलेक्सा ब्लिस का सामना Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए किया था इस मैच में उन्होंने जीत दर्ज करते हुए Raw विमेंस टाइटल पर कब्जा किया था।

- रोंडा राउजी और एलेक्सा ब्लिस के बीच Hell in a Cell 2018 में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच हुआ था। इस मैच में राउजी को सबमिशन की मदद से जीत मिली थी।

- WWE के पहले विमेंस पीपीवी Evolution में रोंडा राउजी और निकी बैला के बीच ड्रीम मैच हुआ। इस विमेंस टाइटल मैच में रोंडा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबमिशन की मदद से जीत दर्ज की।

- रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच Survivor Series 2018 में सिंगल्स मैच हुआ था। इस मैच के अंत में फ्लेयर ने हथियार का उपयोग किया। इसी कारण DQ के द्वारा राउजी की जीत हुई।

youtube-cover
Ad

- TLC 2018 में रोंडा राउजी और नाया जैक्स के बीच एक बार फिर विमेंस टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोंडा ने जीत हासिल करते हुए टाइटल को रिटेन किया।

- साशा बैंक्स ने Royal Rumble 2019 में रोंडा राउजी को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में साशा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन रोंडा को अंत में जीत मिली।

- Elimination Chamber 2019 में रोंडा राउजी का सामना रूबी रायट से देखने को मिला। इस मैच में रोंडा की आसानी से जीत हुई।

- WrestleMania 38 के मेन इवेंट में रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में बैकी ने रोंडा को पिन करते हुए दोनों विमेंस टाइटल्स पर कब्जा किया था। यह रोंडा की WWE में पहली हार थी।

- रोंडा राउजी ने काफी समय बाद 2022 के विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी की। उन्होंने मैच में एक बड़ी जीत दर्ज की।

- रोंडा राउजी और नेओमी ने टीम बनाकर Elimination Chamber में शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में रोंडा और नेओमी की जीत हुई थी।

youtube-cover

आने वाले समय में रोंडा राउजी कुछ दूसरे इवेंट्स में भी मैच लड़ सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications