WWE ने हाल ही में ऐलान करते हुए 10 सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। समोआ जो (Samao Joe), पेयटन रॉयस (Peyton Royce), बिली के (Billie Kay), कलिस्टो (Kalisto), टकर (Tucker), मिकी जेम्स (Mickie James), बो डैलस (Bo Dallas), वेस्ले ब्लेक (Wessley Blake), चेल्सी ग्रीन (Chelsea Greeen) और मोजो राउली (Mojo Rowley) को WWE से बाहर का रास्ता दिखाया गया। यह भी पढ़ें: WWE दिग्गजों की कमाई आई सामने, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फेमस सुपरस्टार ने बनाई जबरदस्त बॉडीयह फैसला सिर्फ फैंस के लए हैरान करने वाला नहीं था, बल्कि WWE सुपरस्टार्स के लिए भी यह चौंकाने वाला रहा। इस लिस्ट में शामिल सुपरस्टार्स में से समोआ जो WrestleMania में कमेंट्री कर रहे थे, तो बिली के WrestleMania के पहले दिन टैग टीम टर्मोइल मैच में लड़ती हुई नजर आई थीं। इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार चेल्सी ग्रीन ने पिछले महीने ही नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। आपको बता दें कि पिछले साल भी WWE ने 15 अप्रैल को ही एक साथ 20 रेसलर्स को कंपनी से निकाल दिया था। एक साल बाद भी हालात नहीं बदले और वैसा ही कुछ फिर देखने को मिला है।यह भी पढ़ें: WWE ने दिग्गज समोआ जो सहित अचानक 10 बड़े रेसलर्स को बाहर निकाल कर मचाया बवाल, कंपनी में मची अफरातफरीWWE द्वारा 10 रेसलर्स को निकाले जाने के बाद कई सुपरस्टार्स की भावुक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं: pic.twitter.com/GZRL37taDp— OTIS (Dozer) (@otiswwe) April 16, 2021(यह 17 सैकेंड का वीडियो काफी है दिखाने के लिए कैसी और जैस रेसलिंग वर्ल्ड के लिए क्या थीं। WrestleMania के मेन इवेंट को लाइव क्राउड के बीच देखना, क्योंकि वो रेसलिंग को पसंद करती हैं। जब कैमरा उनकी तरफ आया और मुझे हंसाने के लिए वो ही चेहरा बनाया।)This 17 second video sums up what Cassie and Jess mean to the wrestling world. Watching the main event of Wrestlemania live in the crowd because they LOVE WRESTLING. And when the camera hits them....they make the same exact face (without hesitation) to make me laugh. ❤️ pic.twitter.com/BX6xrGMmEe— Bayley (@itsBayleyWWE) April 16, 2021How do you drop the ball on SAMOA JOE?!?!? How?! Injuries aside, what a mistake.— Renee Paquette (@ReneePaquette) April 15, 2021(कुछ सुपरस्टार्स के रिलीज के फैसले ने हैरान कर दिया। बिली के और पेयटन रॉयस काफी ज्यादा शानदार थीं। मैं तुम्हें काफी पसंद करती हूं। आप स्टार्स हैं और आगे भी रहने वाली हैं। वो वक्त ज्यादा दूर नहीं जब आपको अपना मौका मिलेगा और आप दोनों ही शानदार काम करेंगीं।)Shocked by a bunch of the releases.. IIconics were and are absolute gold. @PeytonRoyceWWE @BillieKayWWE I love you ladies so much. You’re stars and will continue in your next step as stars. Won’t be long till you’re scooped up and a well deserved spotlight is shined on you both❤️— SARAYA (@RealPaigeWWE) April 15, 2021(दिल तोड़ देने वाला दिन। फीमेल रोस्टर बिली के के बिना बिल्कुल पहले जैसे नहीं रहेगा। सुंदर, फनी, आउटगोइंग, स्वीट, मैं उनके बारे में बातें करती रह सकती हूं। मैं आपको काफी मिस करने वाली हूं।)Heartbreaking day. The female locker room will not be the same without the beautiful, funny, outgoing, sweet, encouraging.... I can go on and on about @BillieKayWWE. Girl we will miss you terribly.— Kayla Braxton (@KaylaBraxtonWWE) April 15, 2021(मैं जानती हूं कि बिल्कुल भी पहले जैसा नहीं रहने वाला है)I know, it’s not going to be the same 😔 https://t.co/qu88tjR9AR— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) April 15, 2021.@SamoaJoe pic.twitter.com/7hiIcZn4ST— player/coach (@CMPunk) April 15, 2021💔 pic.twitter.com/vHzRGtaM6O— RheaRipley_WWE (@RheaRipley_WWE) April 15, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।