WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) के बाद WWE में अब बवाल मच गया है क्योंकि कंपनी ने कई बड़े सुपरस्टार्स को निकाल दिया है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम समोआ जो(Samoa Joe) का सामने आ रहा है और करीब 10 से ऊपर सुपरस्टार्स की छुट्टी कर दी है। आपको याद होगा पिछले साल भी इसी समय कुछ ऐसा ही हुआ था और करीब दो दर्जन सुपरस्टार्स को निकाला गया था। इन सुपरस्टार्स को निकालने के बाद फैंस भी काफी गुस्से में है।यह भी पढ़ें:WWE दिग्गजों की कमाई आई सामने, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फेमस सुपरस्टार ने बनाई जबरदस्त बॉडीWWE has come to terms on the release of Samoa Joe, Chelsea Green, Tucker, Kalisto, Bo Dallas and Wesley Blake.We wish them all the best in all of their future endeavors. https://t.co/657qwu8wGc pic.twitter.com/gSSxc2JHFf— WWE (@WWE) April 15, 2021WWE ने बहुत बड़ा चौंकाने वाला फैसला लियाWWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस बार फिर से कड़ा फैसला लिया है। रिलीज किए गए सुपरस्टार्स में समोआ जो, मिकी जेम्स, बिली के, टकर, मोजो राउली, चेल्सी ग्रीन, पेयटन रॉयस, बो डैलस, कलिस्टो, वैश्ले ब्लेक का नाम शामिल हैं। इसमें कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जो पिछले हफ्ते मेगा इवेंट में भी नजर आए थे। समोआ जो कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे थे और उनका रिलीज होना किसी के समझ में नहीं आ रहा है।यह भी पढ़ें:वीरेंद्र सहवाग ने WWE दिग्गज अंडरटेकर की जबरदस्त फाइट का वीडियो शेयर किया, IPL टीम का बनाया भद्दा मजाकWWE has come to terms on the release of Billie Kay and Mickie James.We wish Billie and Mickie the best in all of their future endeavors.https://t.co/59Ea2hXLZt— WWE (@WWE) April 15, 2021इस लिस्ट में जितने भी सुपरस्टार्स है वो काफी बड़े सुपरस्टार हैं। अपने-अपने ब्रांड में सभी ने अच्छा काम किया था। समोआ जो इस समय कमेंट्री टेबल पर बहुत अच्छा काम कर रहे थे। ट्विटर पर फैंस और कई दिग्गजों ने WWE के ऊपर जबरदस्त कमेंट किए है। अब ऐसा भी हो सकता है कि इनमें से कई सुपरस्टार्स AEW में शामिल हो सकते हैं। हालांकि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक 14 जुलाई तक ये सुपरस्टार्स किसी अन्य प्रमोशंस को ज्वाइन नहीं कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में मैच जीतने वाले सभी रेसलर्स की पूरी लिस्ट: रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फैंस को मिले कई नए चैंपियंसविंस मैकमैहन ने एक बार फिर मेगा इवेंट के बाद बहुत बड़ा फैसला लिया है। कई रिपोर्ट्स में अन्य सुपरस्टार्स के नाम भी सामने आ रहे हैं और आने वाले समय में और भी सुपरस्टार्स को WWE से निकाला जा सकता है। पिछले साल भी कुछ ऐसा ही इस वक्त देखने को मिला था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।