WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 का आयोजन 10 और 11 अप्रैल (भारत में 11 और 12 अप्रैल) को किया गया। इस दो रात के इवेंट में कुल 9 टाइटल मैच लड़े गए और पांच बिना टाइटल वाले मैच भी लड़े गए। आइए जानते हैं सभी मैचों के रिजल्ट्सयह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 नाईट 2 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजरWWE Wrestlemania 37 की पहली रात के रिजल्ट्स-बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना WWE चैंपियनशिप रिटेन किया।-टमीना और नटालिया टैग टीम टर्मोइल मैच जीतकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर बनीं।-सिजेरो ने बिना टाइटल वाले मुकाबले में सैथ रॉलिंस को हराया।-एजे स्टाइल्स और ओमेस ने द न्यू डे को हराया और नए WWE Raw टैग टीम चैंपियन बने।-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्टील केज मैच में शेन मैकमैहन को हराया।-डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी ने टैग टीम मुकाबले में द मिज और जॉन मॉरिसन को हराया।-बियांका ब्लेयर ने साशा बैंक्स को हराया और नई WWE Smackdown विमेंस चैंपियन बनीं।यह भी पढ़ें: WrestleMania के मंच में नजर आए दिग्गज द ग्रेट खली, 35 साल के WWE सुपरस्टार को हिंदी में बोलकर डरायाDream big. Win big. #AndNew #WrestleMania pic.twitter.com/TcK01gSsjS— AJ Styles (@AJStylesOrg) April 11, 2021यह भी पढ़ें: WrestleMania नाईट 2, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस ने जीत दर्ज करते हुए मचाया बवाल, WWE ने की बड़ी गलतीWWE Wrestlemania 37 की दूसरी रात के रिजल्ट्स-रैंडी ऑर्टन ने नॉन टाइटल मुकाबले में द फीन्ड को RKO देकर शिकस्त दी।-नाया जैक्स और शायना बैजलर ने टमीना और नटालिया को हराकर अपना WWE विमेंस टैग टीम टाइटल रिटेन किया।-केविन ओवेंस ने बिना टाइटल वाले मैच में सैमी जेन को हराया।-रिडल को हराकर शेमस बने नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन।-अपोलो क्रूज ने बिग ई को हराया और नए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।-रिया रिप्ली ने असुका को हराया और नई WWE Raw विमेंस चैंपियन बनीं।-रोमन रेंस ने ऐज और डेनियल ब्रायन को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए अपना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन किया।#WrestleMania 2021 is in the books. Thank you for everything, @WWEUniverse! We do it all for you.#AndStill @HeymanHustle @WWERomanReigns @WWEUsos pic.twitter.com/KHqHXuteEx— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 12, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।