WWE Makes More Cuts: WWE द्वारा सुपरस्टार्स को रिलीज किया जाना अब आम बात हो गई है। हर साल बजट में कटौती के कारण कई रेसलर्स की छुट्टी कर दी जाती है। WWE को बैकस्टेज से भी कुछ लोगों को निकालने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कुछ मामलों में कंपनी को तरोताजा करने का ये एक अच्छा तरीका भी है। रिपोर्ट में अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें कहा गया है कि स्टार्स को निकाले जाने का सिलसिला अभी रूकने वाला नहीं है।
पिछले महीने Royal Rumble के बाद WWE ने कुछ बड़े स्टार्स को रिलीज कर चौंका दिया था। कंपनी ने अचानक भी फैसला लिया था। सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर, ब्लेयर डेवनपोर्ट, पॉल एलरिंग, AOP के एकम-रेज़ार, आईला डौन, जियोवानी विंची, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ की छुट्टी कर दी। इनमें से कई रेसलर्स अच्छा काम कर रहे थे। उस समय बैकस्टेज भी डर का माहौल बन गया था। सभी के दिमाग में एक ही सवाल था कि अगला नंंबर किसका होगा।
अब एक रिपोर्ट के अनुसार कटौती यहीं पर नहीं रूकी है। Fightful Select के मुताबिक प्रोडेक्शन डिपार्टमेंट के भी कई लोगों पर गाज गिरी है। हालांकि, इस चीज को पब्लिक में नहीं बताया गया है। WWE प्रोग्रामिंग हाल ही में कई क्षेत्रों में Netflix पर चली गई है। कंपनी द्वारा आए दिन कोई ना कोई बड़ा बदलाव किया जा रहा है। आगे जाकर ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों में भारी कटौती की जा सकती है।
WWE में WrestleMania 41 की चल रही है तैयारी
अगले महीने 19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 होने वाला है। कंपनी इसकी तैयारियों में मौजूदा समय में लगी हुई है। बडे़ मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में कुछ अन्य मैचों की घोषणा भी होगी। शो में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। जॉन ने हाल ही में कोडी के ऊपर हील टर्न लिया था। गुंथर और जे उसो के बीच भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसके अलावा विमेंस डिवीजन का भी जलवा मेगा इवेंट में देखने को मिलेगा।