WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रैसलिंग कंपनी है। इसमें हमेशा ही सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहता है। कंपनी हर महीने किसी न किसी को साइन करती है, जबकि काफी लोगों की छुट्टी भी कर दी जाती है। अक्सर रैसलमेनिया के बाद रैसलरों को निकाले जाने का सिलसिला शुरु होता है। खबरें सामने आ रही हैं कि WWE ने अनाउंसर, बैकस्टेज इंटरव्यूवर और पूर्व रैसलर डाशा फुएंटस को कंपनी से बाहर कर दिया है। 30 साल की डाशा फुएंटस स्मैकडाउन लाइव और रॉ में बैकस्टेज इंटरव्यूवर के रूप में काम करती थीं।
हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि साल 2014 से WWE में काम कर रहीं डाशा फुएंटस को किस वजह से बाहर किया गया है। WWE ने अपनी वेबसाइट से डाशा की प्रोफाइल को भी हटा दिया है। डाशा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिन काफी दिलचस्प रहे हैं। अभी डाशा छुट्टियां मनाने गई हुई हैं।
ये भी पढ़ें: हार्डी बॉयज बने SmackDown के नए टैग टीम चैंपियंस, बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि डाशा ने WWE के साथ 2014 में डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जहां उन्हें डाशा फुएंटस रिंग नेम दिया गया। उन्होंने अप्रैल 2015 में NXT लाइव इवेंट के दौरान डैना ब्रूक और बैकी लिंच के साथ मिलकर टीम बनाई। हालांकि पहले ही मैच में उन्हें एलेक्सा ब्लिस, कार्मेला और डेविन टेलर के हाथों हार मिली। साल 2015 के मध्य से वो NXT इंटरव्यूवर के तौर पर नजर आने लगीं।
फुएंटस का असली नाम डाशा कुरेट गोंजालेज़ है। उनका जन्म 1988 में अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ। पूर्व रैसलर और अनाउंस होने के साथ-साथ वो एक फिटनेस मॉडल भी हैं। हम दुआ करते हैं कि डाशा जिस भी करियर को अब अपनाएं, उन्हें कामयाबी मिले।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं