WWE ने साल 2024 में प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए 10 चौंकाने वाले पलों की लिस्ट की जारी, जानिए नंबर एक पर किसने मारी बाजी

WWE
WWE में इस साल देखने को मिले धमाकेदार पल (Photo: WWE.com)

Most Shocking Premium Live Event Moments 2024: साल 2024 खत्म होने की कगार पर है। WWE के लिए अभी तक ये साल अच्छा रहा है। ट्रिपल एच और उनकी टीम ने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी है। लगभग सभी प्रीमियम लाइव इवेंट हिट रहे हैं। फैंस को खास मोमेंट्स देखने को मिले। रेसलमेनिया (WrestleMania) XL भी बहुत जबरदस्त रहा। लंबे समय बाद मेनिया में द रॉक ने मुकाबला लड़ा। वहीं रोमन रेंस की 1316 दिनों की बादशाहत कोडी रोड्स ने खत्म की। खैर अब 2024 के कुछ खास पलों को याद करना भी जरूरी है। WWE ने टॉप-10 सबसे चौंकाने वाले पीएलई मोमेंट्स को रैंक कर दिया है।

WWE में साल 2024 में प्रीमियम लाइव इवेंट में हुईं 10 सबसे चौंकाने वाली चीजों की लिस्ट इस प्रकार है:

#1 WrestleMania XL नाईट 2 में ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद ड्रू के ऊपर डेमियन प्रीस्ट ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफेकस कैश-इन किया था। ये बहुत बड़ा पल था, जिसे WWE ने सबसे पहले नंबर पर रखा है।

#2 SummerSlam 2024 में रिया रिप्ली को डॉमिनिक मिस्टीरियो ने धोखा दिया था। डॉमिनिक की वजह से रिया को लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। मुकाबले के बाद लिव और डॉमिनिक ने एक-दूसरे को किस किया। ये जबरदस्त पल था।

#3 Money in the Bank में जॉन सीना ने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने कहा कि साल 2025 उनका अंतिम रहेगा।

#4 WrestleMania XL नाईट 2 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में अचानक आकर द रॉक को द अंडरटेकर ने चोकस्लैम दिया था। इस पल को भी फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे।

#5 पिछले महीने Survivor Series इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच हुआ था। मैच के दौरान सीएम पंक ने रोमन रेंस को ब्रॉन्सन रीड के सुनामी मूव से बचाया था।

#6 Backlash में टोंगा लोआ ने डेब्यू कर नई ब्लडलाइन ज्वाइन की थी। उन्होंने सोलो सिकोआ और टांगा लोआ की रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ जीत में मदद की।

#7 Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट में सीएम पंक की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर को हार का सामना करना पड़ा था। डेमियन प्रीस्ट ने टाइटल रिटेन किया था।

#8 साल की शुरूआत में बेली ने बड़ा कारनामा Royal Rumble में किया था। उन्होंने विमेंस रॉयल रंबल मैच में जोरदार जीत हासिल की थी।

#9 WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने गुंथर को हराकर उनके 666 दिनों के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन का अंत किया था। सैमी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।

#10 SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को फिन बैलर ने धोखा दिया था। बैलर की वजह से प्रीस्ट को अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर के खिलाफ गंवानी पड़ी थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications