कुछ समय पहले ही बड़ी खबर सामने आई है कि WWE द्वारा एंड्राडे (Andrade) को रिलीज कर दिया गया है। काफी समय से एंड्राडे टेलीविजन पर दिखाई नहीं दे रहे थे। लगभग दो हफ्ते पहले से खबरें सामने आ रही थी कि एंड्राडे ने रिलीज की मांग की थी। इसके बावजूद बताया गया था कि WWE ने उन्हें रिलीज करने से इनकार कर दिया था। WWE has come to terms on the release of Andrade. We wish him all the best in all of his future endeavors. https://t.co/h5HggeFPjv— WWE (@WWE) March 22, 2021ये भी पढ़ें:- Fastlane 2021 के तुरंत बाद फेमस रेसलर को WWE से निकाला गया, कंपनी से नाखुश होने की मिली बड़ी सजा अचानक से एंड्राडे को WWE ने रिलीज कर दिया। हर कोई ये देखकर सरप्राइज थे। फैंस एंड्राडे के रिलीज को लेकर निराश थे। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर WWE की एंड्राडे की खराब बुकिंग को लेकर बात की। इसलिए आइए एंड्राडे के WWE से रिलीज होने पर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं। एंड्राडे के रिलीज पर WWE फैंस की प्रतिक्रियाएं:WWE is so terrible at pushing their talent. Andrade gone, No Ricochet at fastlane. They have Shinsuke as a midcarder. 🚮— professional distancer (@end_borders) March 22, 2021(WWE टैलेंट को पुश देने के मामले में काफी खराब है। एंड्राडे चले गए, रिकोशे का उपयोग Fastlane में नहीं हुआ। उनके पास शिंस्के मिडकार्डर के रूप में मौजूद है।)Really glad #WWE "came to terms" with #Andrade. He was wasted and they had no other plans for him. Now let Charlotte Flair go and we're talking. @wrestlingonline— Kenneth Byrd (@kdiddy591) March 22, 2021(काफी खुश हूँ कि WWE ने एंड्राडे को रिलीज किया। उन्हें वेस्ट किया जा रहा था और उनके पास एंड्राडे के लिए कोई प्लान्स नहीं थे। अब शार्लेट फ्लेयर को भी जाने दीजिए।)Yes Andrade got released by WWE no that does not mean he should sign with AEW they aren't the only two companies out there— Javar Madison Jr. (@Moka_D_bo) March 22, 2021(हाँ एंड्राडे को WWE ने रिलीज किया और इसका अर्थ ये नहीं है कि उन्हें AEW के साथ साइन कर लेना चाहिए। यहां सिर्फ दो ही कंपनी नहीं है।)good luck Andrade, you deserve better— IN KLOPP I TRUST (@Robbielfc74) March 22, 2021(एंड्राडे को शुभकामनाएं, तुम बेहतर डिजर्व करते हो।)Well, Andrade has been released from WWE. Andrade was another case of being a talented wrestler that WWE utterly misused. He deserves so much better, and I hope whoever snatches him up will use him like the star he is.— Cody Caudill (@RealAtomicCody) March 22, 2021(खैर, एंड्राडे को WWE से रिलीज कर दिया गया है। एंड्राडे भी अन्य लोगों की तरह टैलेंटेड थे जिन्हें WWE ने सही तरह से उपयोग नहीं किया। वो इससे बेहतर डिजर्व करते हैं और उम्मीद है कि जो भी उन्हें साइन करता है, वो उन्हें स्टार की तरह उपयोग करें।)Losing Andrade isn’t going to hurt a company with that much depth, fans gotta be realistic at some point. #wwe— ThroughTheTable (@3TPod) March 22, 2021(एंड्राडे को छोड़ने कंपनी को नुकसान नहीं होगा, फैंस को एक समय पर दिमाग लगाकर सोचना होगा।)It's sad to see Andrade go but WWE was just wasting his talent— Doug "Suds" (@DougHBurkhart1) March 22, 2021(एंड्राडे को जाते हुए देखकर बुरा लगा लेकिन WWE उनके टैलेंट को वेस्ट कर रहा था।)Imagine not having time for Andrade on your roster— Chris (@IamlronMan) March 22, 2021(सोचिए रोस्टर में तुम्हारे पर एंड्राडे के लिए समय नहीं है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।