WWE सुपरस्टार एंड्राडे(Andrade) पिछले कुछ दिनों से रेसलिंग वर्ल्ड में काफी चर्चा का विषय बने हुए थे। दरअसल एंड्राडे ने WWE से अपने रिलीज की मांग की थी और कंपनी ने इस मांग को ठुकरा दिया था। अब WWE फास्टलेन(Fastlane) 2021 के तुरंत बाद WWE ने ऐलान किया है कि एंड्राडे को रिलीज कर दिया गया है और फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खबर सामने आई है। WWE ने ट्विटर हैंडल पर इस खबर का ऐलान किया और फ्यूचर के लिए उन्हें संदेश दिया।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएWWE has come to terms on the release of Andrade. We wish him all the best in all of his future endeavors. https://t.co/h5HggeFPjv— WWE (@WWE) March 22, 2021WWE ने एंड्राडे को कंपनी से किया रिलीजकई दिनों से ये कहा जा रहा था कि एंड्राडे WWE से काफी नाखुश थे और बैकस्टेज में भी इस चीज का रिएक्शन उन्होंने दिखाया था। इसके बाद अचानक खबर आई थी कि उन्होंने रिलीज की मांग कर दी है। हालांकि ये खबर पहले पुख्ता नहीं हुई थी और बाद में ये भी खबर आई थी कि कंपनी ने उनकी मांग को ठुकरा दिया है। यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबपिछले हफ्ते एंड्राडे ने सभी खबरों पर विराम लगाते हुए पहली बार ये कहा कि उन्होंने सच में WWE से रिलीज की मांग की थी। इसके बाद काफी भावुक पोस्ट लिखते हुए एंड्राडे ने अपने फ्यूचर को लेकर भी बयान दिया था। खैर WWE ने भी अब उन्हें रिलीज कर दिया है और सभी खबरों का पूर्ण तरह से खंडन हो गया है। ये भी पढ़ें: WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमराएंड्राडे का पिछले कुछ समय में WWE में बड़ा नाम हो गया था। जब पॉल हेमन के पास Raw की जिम्मेदारी थी तब उन्हें काफी पुश भी दिया गया लेकिन इसके बाद अचानक वो WWE टीवी से गायब हो गए थे। शायद इस वजह से ही एंड्राडे कंपनी से खुश नहीं थे और उन्होंने रिलीज की मांग कर दी थी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।