17 साल से WWE में काम कर रहे शख्स को ट्रिपल एच ने कंपनी से दिखाया बाहर का रास्ता? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

WWE
WWE ने लिया बहुत बड़ा फैसला (Photo: WWE.com)

WWE Releases Major Backstage Name: WWE द्वारा हर महीने किसी ना किसी स्टार को रिलीज किया जा रहा है। लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हो गए हैं। अब WWE ने एक ऐसे शख्स को कंपनी से निकाला है जो 17 साल से अपनी सेवा दे रहा था। रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आई है।

PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार WWE के टैलेंट रिलेशन ऑपरेशन के वाइस प्रेसिडेंट अब कंपनी के साथ नहीं है। रिलीज किए गए शख्स का नाम क्रिस्टेन एल्टमैन है। उन्होंने साल 2007 में अपना काम शुरू किया था। उनके शुरूआती करियर के बारे में ज्यादा जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं। कहा जाता है कि उन्होंने एक रिसेप्शनिस्ट के रूप में सबसे पहले काम किया था।

क्रिस्टेन ने धीरे-धीरे अपना कदम टैलेंट रिलेशन डिपार्टमेंट की तरफ बढ़ाया। इस काम में उन्हें अच्छी सफलता मिली। WWE ने पिछले कुछ सालों में कंपनी से ऐसे दिग्गजों को रिलीज किया है जिन्होंने लंबे समय तक काम किया था। क्रिस्टेन एल्टमैन का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। उन्होंने WWE में हमेशा शानदार काम किया। उनके जाने से जरूर कई लोगों को झटका लगा होगा।

वैसे भी ट्रिपल एच के एरा में कंपनी में कई बदलाव हो चुके हैं। कुछ पुराने लोगों की बैकस्टेज वापसी हो चुकी है तो कुछ की छुट्टी कर दी गई है। आगे आने वाले समय में और भी चेंजेस WWE में देखने को मिल सकते हैं।

WWE ने अप्रैल में भी कुछ स्टार्स को कंपनी से निकाला था

क्रिस्टेन एल्टमैन का WWE में 17 सालों का अनुभव रहा है। इसका फायदा उन्हें आगे जाकर मिलेगा। एल्टमैन को किसी अन्य कंपनी द्वारा बड़ा ऑफर मिल सकता है। WWE ने अप्रैल में भी इस साल कई रेसलर्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था, जिसमें भारतीय सुपरस्टार्स भी शामिल थे। जिंदर महल, वीर महान और सांगा को WWE ने रिलीज कर सभी को चौंका दिया था।

मौजूदा समय में WWE में कोई भी भारतीय स्टार काम नहीं करता है। इस बात से सांगा भी बहुत गुस्से में नज़र आए थे। खैर कंपनी द्वारा आगे भी कुछ दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ट्रिपल एच बड़ा कदम उठा सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now