WWE: इस हफ्ते WWE फैंस को एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) का गो होम Raw एडिशन शो देखने को मिला। शो में फैंस को कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का भी एक सैगमेंट हुआ। वहीं, WWE को इस हफ्ते शो में कई सैगमेंट्स को कैंसिल भी करना पड़ा है।शो शुरू होने से पहले कुछ चीजें लीक हो गई थी, जिस वजह से WWE ने कुछ बदलाव किए थे। इस बात की जानकारी Fightful Select ने दी है। WWE ने एक बैकस्टेज सैगमेंट के लिए कई एक्स्ट्रा लोगों को बुलाया था, लेकिन उन्होंने इन्हे यूज नहीं किया, क्योंकि WWE ने सैगमेंट को ही कैंसिल कर दिया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने अपने कई एक्स्ट्रा स्टार्स को शो के लिए बुलाया था, जिन्हें वो अमूमन हॉलिडे पर ही बुलाते हैं, लेकिन WWE ने उनका यूज नहीं किया।WWE ने Brock Lesnar और Bobby Lashley के Raw के सैगमेंट में किया एक्स्ट्रा सुपरस्टार्स का उपयोग WWE अपने इन एक्स्ट्रा स्टार्स का यूज कैंसिल हुए सैगमेंट के लिए करना चाहता था, लेकिन बाद में उन्होंने इस सैगमेंट को ही कैंसिल करने का फैसला किया था। हालांकि, WWE ने उनका उपयोग ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के सैगमेंट में किया था।Luigi@LuigiWrestlingLo de Brock Lesnar haciendo como que le regalaba el sombrero a un niño para luego quitárselo #WWERAW112165Lo de Brock Lesnar haciendo como que le regalaba el sombrero a un niño para luego quitárselo 💀 #WWERAW https://t.co/61GAWoGFwdशो के दौरान ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले दोनों के बीच एक प्रोमो सैगमेंट हुआ था। इस प्रोमो सैगमेंट में बॉबी लैश्ले के आगे गार्ड्स लगे हुए थे। ब्रॉक लैसनर ने इन गार्ड्स को हटाकर बॉबी लैश्ले पर अटैक करने की कोशिश की थी। हालांकि, बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर पर अटैक कर दिया था और उन्हें स्पीयर से हिट किया था।gautam gada@gatts4uI just Love Brock Lesnar and Bobby SegmentRt#WWERaw15I just Love Brock Lesnar and Bobby SegmentRt#WWERaw https://t.co/J43J0voKdWइस सैगमेंट के बाद सभी की निगाह ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले पर टिक गई है। ये दोनों ही स्टार्स इससे पहले दो बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें एक दमदार मैच देखने को मिलेगा। इन दोनों ही स्टार्स के बीच यह शायद आखिरी मुकाबला भी हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।