SmackDown में फेमस Superstar की 70 दिनों बाद होने वाली थी वापसी, WWE ने आखिरी समय पर प्लान्स में किया बदलाव 

कैरियन क्रॉस 70 दिनों के बाद SmackDown शो में वापसी करने वाले थे
कैरियन क्रॉस 70 दिनों के बाद SmackDown शो में वापसी करने वाले थे

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) शो के लेटेस्ट एपिसोड में फैंस को कई दमदार सैगमेंट और मैच देखने को मिले। शो में WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) को लेकर भी बिल्डअप जारी रहा। इस दौरान WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान भी किया। रिपोर्ट्स की मानें, तो शो में WWE ने एक सैगमेंट को आखिरी समय पर हटाने का फैसला भी किया था। इसे लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

Ad

कैरियन क्रॉस 70 दिनों के बाद ब्लू ब्रांड में वापसी करने वाले थे। वो शो का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन बाद में उनके सैगमेंट को कैंसिल कर दिया गया था। BWE ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि फिलहाल उनके इस सैगमेंट को स्थगित कर दिया गया है। अब वो फ्यूचर में किसी और स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए दिखाई दे सकते हैं। कैरियन क्रॉस भले ही लाइव टीवी का हिस्सा नहीं बन रहे हैं, लेकिन वो लाइव इवेंट्स में नज़र आ रहे हैं।

Ad

Karrion Kross भविष्य में पूर्व WWE चैंपियन John Cena का सामना करना चाहते हैं

हाल में ही कैरियन क्रॉस ने Chris Van Vliet on Insight शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने जॉन सीना को लेकर बात की। उन्होंने तीन साल पहले जॉन सीना की फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद फैंस इन दोनों स्टार्स के बीच मैच को लेकर कयास लगाने लगे थे। इस ड्रीम मैच को लेकर उन्होंने कहा था,

"मेरे फोटो शेयर करने से फैंस काफी ज्यादा हैरान हो गए थे। उसके बाद काफी बदलाव हुआ है। हम पहले अलग-अलग जगह पर थे। मैं बाद में कंपनी का हिस्सा भी नहीं था और अब मैं WWE का हिस्सा हूं। जॉन सीना भी इस समय यही हैं। ऐसे में मैंने सोचा है कि मैं एक बार उनका सामना करूं और देखूं कि फैंस इसे लेकर क्या सोचते हैं।'

बता दें कि इससे पहले कैरियन क्रॉस ने बताया था कि वो इस बार WrestleMania में ब्रे वायट के खिलाफ रिंग में नज़र आने वाले थे, लेकिन उनकी हेल्थ की वजह से इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications