Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 900 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। आगामी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका मुकाबला सैमी ज़ेन (Sami Zayn) से होगा। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भले ही पूर्व आईसी चैंपियन कंपनी के टॉप फेस नही हैं, लेकिन वो यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं क्योंकि कंपनी में कई लोगों का यह मानना है कि उनके कारण रेटिंग्स में प्रभाव पड़ता है।
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र के अनुसार, सैमी ज़ेन को रेटिंग्स को प्रभावित करने वाला माना जा रहा है। डेनियल ब्रायन और कोफी किंग्सटन जैसे सुपरस्टार्स को क्राउड के अच्छे रिएक्शन के कारण वर्ल्ड चैंपियन बनाया गया था। हालांकि, ये स्टार्स भी रेटिंग्स को उस प्रकार नहीं बढ़ा पाए थे जैसा कि सैमी कर सकते हैं। उनके भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण कारण बन सकता है। उन्होंने कहा,
"मुख्य बात यह है कि सैमी ज़ेन टीवी रेटिंग्स को बढ़ाने वाले स्टार बन चुके हैं, लेकिन यहां उनके और डेनियल ब्रायन/कोफी किंग्सटन में एक अंतर यह है कि उनसे चैंपियनशिप वापस ले ली गई और बाद में उन्हें उसी स्थान में फिर से वापस लाकर खड़ा कर दिया गया। सैमी रेटिंग को घटा और बढ़ा सकते हैं।"
शुरूआत में पूर्व Honorary Uce का ब्लडलाइन में जुड़ना कॉमेडी की तरह था लेकिन इस स्टोरीलाइन की सफलता और फैंस की पसंद के कारण सैमी ज़ेन की पॉपुलैरिटी में बहुत इजाफा हुआ है। पूर्व आईसी चैंपियन की ब्लडलाइन के साथ चल रही स्टोरीलाइन के कारण कई लोगों का मानना है कि उन्होंने SmackDown को बेहतरीन बनाने में बहुत मदद की है। सैमी रोमन की बादशाहत को खत्म करके चौंका सकते हैं।
रेटिंग्स के मामले में WWE दिग्गज Roman Reigns से आगे हैं Sami Zayn
डेव मैल्टज़र का मानना है कि रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में SmackDown की अच्छी रेटिंग्स का श्रेय सैमी को मिलना चाहिए। रेटिंग्स के मामले में वो ट्राइबल चीफ से आगे हैं। उन्होंने आगे कहा,
"ज़ेन ने रोमन रेंस की मौजूदगी और गैरमौजूदगी में एक सैगमेंट को ही नहीं, बल्कि पूरे शो को आगे बढ़ाया है। इसका श्रेय सैमी को मिलना चाहिए।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।