WWE Hall of Fame में शामिल हो सकते हैं Roman Reigns के रिश्तेदार, वाइजमैन के बाद अब दिग्गज को मिलेगा बड़ा सम्मान?

WWE दिग्गज हाकू को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है
WWE दिग्गज हाकू को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है

Haku: WWE के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले दिग्गज की घोषणा के बाद से दूसरे नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में जिस नाम के बारे में जानकारी सामने आ रही है, वह कई लोगों को चौंका सकता है। इस पूर्व WWE सुपरस्टार का नाम कई रेसलिंग कंपनियों के साथ जुड़ा हुआ है और यह एक नए WWE सुपरस्टार के पिता भी हैं।

हाकू ने रेसलिंग जगत में काफी नाम कमाया है। उन्होंने WWF के दिनों में कंपनी के साथ काम किया है। इसके साथ ही उन्हें NJPW के साथ भी काम करते हुए देखा गया है। वह WCW के साथ भी काम कर चुके हैं, जहां उनके किरदार का नाम मेंग हुआ करता था। 2002 में WWE के साथ काम करने के बाद वह न्यू जापान प्रो रेसलिंग का हिस्सा बन गए थे।

यहां उन्होंने अपने बेटों टामा टोंगा और टांगा लोआ के साथ बुलेट क्लब को ज्वाइन कर लिया था। 2018 में वह इनके द एलीट के साथ हुए आपसी मतभेद का भी हिस्सा थे। 2021 में उन्हें AEW में भी देखा गया था, जहां वह अपने बेटे Hikuleo को मैच के लिए सपोर्ट करने आए थे। Wrestling Observer Radio में डेव मेल्टजर और ब्रायन एल्वारेज़ ने इस बात की जानकारी दी कि हाकू 2024 के WWE हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बन सकते हैं। थोड़े समय पहले रोमन रेंस के वाइजमैन पॉल हेमन के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का ऐलान हुआ था।

Haku के बेटे WWE का हिस्सा बनकर Bloodline ज्वाइन कर सकते हैं

टामा टोंगा ने WWE के साथ साइन कर लिया है। रेसलिंग दिग्गज डेव मेल्टजर को यह लगता है कि वह आने वाले समय में ब्लडलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। उनका मानना है कि चूंकि टामा टोंगा अपने पिता की तरफ से अनोआई खानदान से संबंध रखते हैं, तो यह हो सकता है। हाकू असल में रोमन रेंस के रिश्तेदार हैं।

हाल में एक खबर सामने आई थी कि टामा टोंगा WrestleMania XL तक रिंग का हिस्सा नहीं बनेंगे। ऐसे में अगर वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद ग्रुप का हिस्सा बनते हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि उनके काम से कहानियों में क्या फर्क पड़ेगा। उन्हें शायद बहुत ज्यादा फैंस नहीं जानते हैं, तो ऐसे में यह उनके लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now