WWE में जल्द ही बड़े इवेंट को लेकर हो सकता है ऐलान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Ujjaval
ट्रिपल एच माइक के साथ खड़े हुए (Photo: WWE.com)
ट्रिपल एच माइक के साथ खड़े हुए (Photo: WWE.com)

Big WWE Event Announcement Near: WWE में हर साल कई सारे बड़े इवेंट देखने को मिलते हैं। 2025 में आने वाले कुछ इवेंट के बारे में कंपनी ने बता दिया है। हाल ही में WWE ने ऐलान किया था कि अक्टूबर 2025 में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में WWE का एक प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिलेगा। अब एक और इवेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। WWE संभावित तौर पर अपने इंटरनेशनल प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन को जारी रखने वाला है।

Ad

PWNexus के कोरी हेज ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया कि आने वाले कुछ दिनों में सऊदी अरब के लिए एक इवेंट का ऐलान देखने को मिलेगा। खबर में यह चीज बताई गई कि WWE द्वारा Night of Champions इवेंट को सऊदी अरब में कराने के बारे में प्लान किया जा रहा है। यह इवेंट 28 जून 2025 को हो सकता है। इसी बीच यह चीज भी क्लियर हुई कि SmackDown का 27 जून 2025 का एपिसोड भी वहां देखने को मिल सकता है।

Ad

Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट काफी सालों से सऊदी अरब में हो रहा था। यह वहां का एक खास इवेंट बन गया था लेकिन इस बार कंपनी ने अहम बदलाव किया है। Crown Jewel को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाने वाला है। खास बात यह भी है कि अगले साल का Royal Rumble इवेंट सऊदी अरब में होगा।

WWE Night of Champions का दोबारा सऊदी अरब में आयोजन हो सकता है

Night of Champions को WWE ने वापस लाने का फैसला लिया था। यह मई 2023 में हुआ था और वहां सैथ रॉलिंस पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। सैथ के प्रदर्शन के लिए ही इवेंट याद रखा जाता है। 2024 में WWE ने इसकी जगह King & Queen of the Ring शो बुक किया था। यह मुख्य रूप से King of the Ring और Queen of the Ring टूर्नामेंट पर फोकस था।

Royal Rumble अब तक अमेरिका के बाहर देखने को नहीं मिला है और अब 2026 में सऊदी अरब में यह शो हो रहा है, जो एकदम धमाकेदार चीज है। इसी वजह से WWE अपने इवेंट के शेड्यूल में इतनी उथल-पुथल मचा रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications