WWE में Brock Lesnar के धमाकेदार मैच का जल्द ही होगा ऐलान, दिग्गज के खिलाफ होगा घमासान?

..
ब्रॉक लैसनर हो सकते हैं WWE Backlash का हिस्सा
ब्रॉक लैसनर हो सकते हैं WWE Backlash का हिस्सा

Brock Lesnar: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का शानदार शो इतिहास के पन्नों में पीछे छूट चुका है। कंपनी अब आगामी WWE बैकलैश (Backlash) PLE की तैयारियों में लग चुकी है। फिलहाल अभी तक किसी भी मैच का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। WWE आगामी Raw के एपिसोड में शो के लिए एक बड़े मैच का ऐलान कर सकता है।

WWE WrestleMania 39 के बाद हुए रेड ब्रांड शो में बीस्ट ने सभी को चौंकाते हुए कोडी रोड्स पर जबरदस्त हमला कर दिया था। WWE के आगामी फ्लैगशिप वीकली शो में ब्रॉक लैसनर दिखने वाले हैं। WRKD Wrestling की हालिया रिपोर्ट की मानें, तो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन Backlash 2023 में अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ मैच की चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया,

"आगामी Backlash 2023 में कोडी रोडस vs ब्रॉक लैसनर मैच का ऐलान Raw में किया जा सकता है।"

Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 6 मई 2023 को प्यूर्टो रीको में होने जा रहा है। यह WWE का इस जगह पर New Year's Revolution 2005 के बाद होने वाला पहला बड़ा शो है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी फैंस के बीच प्यूर्टो रीको को सऊदी अरब की तरह टूरिस्ट प्लेस की तरह दिखाना चाहती है।

टॉप WWE पर्सनैलिटी ने Cody Rhodes और Brock Lesnar के मैच के बारे में बात की

Raw में अपने ऊपर हुए हमले के बाद कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को आगामी PLE में मैच के लिए चैलेंज किया है। After the Bell पॉडकास्ट में बात करते हुए WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स ने कहा कि कोडी रोड्स का लैसनर को चुनौती देना एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। उन्होंने कहा,

"कोडी की बदकिस्मती है, जो इस कदम से वो बीच बवंडर में फंस सकते हैं। आप बीस्ट को किसी भी प्रकार से चैलेंज नहीं करना चाहेंगे। यह मूर्ख पूर्ण निर्णय है। कुछ चीजों की तुलना हमेशा चलती रहती है। एक चीज जिससे डस्टी रोड्स दूर रहे थे, वह है ब्रॉक लैसनर से भिड़ना। वो एक अलग ही लेवल के सुपरस्टार हैं। कोडी, लैसनर से भिड़ रहे हैं, जो कि एक पागलपन है। मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कह सकता हूँ। यह मैच देखना हम सब के लिए अच्छा होगा लेकिन शायद अमेरिकन नाईटमेयर के लिए नहीं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links