WWE में एक बार फिर होगी AEW स्टार की वापसी? अहम अपडेट आया सामने

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार की होगी वापसी? (Photo: Malakai Black Instagram)
पूर्व WWE स्टार की होगी वापसी? (Photo: Malakai Black Instagram)

Malakai Black Possible WWE Return: पूर्व WWE NXT चैंपियन मालाकाई ब्लैक (Malakai Black) उर्फ एलिस्टर ब्लैक इस समय AEW का हिस्सा हैं। वो हाल ही में काफी चर्चा का विषय बने हैं और इसका बड़ा कारण यह है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है। ऐसा लग रहा है कि ब्लैक दोबारा WWE में आना चाहते हैं और Wrestling Observer Newsletter की हालिया रिपोर्ट में भी इसपर अपडेट आया है।

WON के डेव मैल्टज़र ने हाल ही में बताया कि WWE असल में मालाकाई ब्लैक को कंपनी में वापस लाना चाहती है। जब भी ब्लैक उपलब्ध होंगे, कंपनी द्वारा उन्हें ऑफर दिया जा सकता है। रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई कि ब्लैक का कॉन्ट्रैक्ट साल 2025 की शुरुआत में खत्म होने वाला है लेकिन AEW उनकी डील में चोट को देखते हुए थोड़ा और समय जोड़ सकती है। मैल्टज़र ने यह भी बताया कि मालाकाई ब्लैक ने ट्रिपल एच के WWE की क्रिएटिव टीम का भार संभालने के बाद AEW से अपने रिलीज की मांग की थी।

ऐसा महसूस हो रहा है कि ब्लैक ने AEW से जाने का मन बना लिया है लेकिन यह चीज़ शायद उनके साथी स्टार्स के साथ नहीं दिख रही है। रिपोर्ट के अनुसार बडी मर्फी ने साल की शुरुआत में पहले ही AEW के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। मालाकाई ब्लैक के अन्य साथी ब्रोडी किंग और जूलिया हार्ट के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। ब्रोडी ने AEW के साथ साल 2022 की शुरुआत में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन जूलिया हार्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं है। अगर ब्लैक, ट्रिपल एच के साथ दोबारा हाथ मिलाते और वापसी करते हैं, तो यह बड़ी चीज़ होगी।

WWE में मालाकाई ब्लैक के अलावा लूचा ब्रदर्स के भी आने की अफवाहें हैं

कई समय से रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि लूचा ब्रदर्स का आगे जाकर WWE में डेब्यू हो सकता है। हालांकि, इसके लिए फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हालिया खबर के अनुसार AEW ने लूचा ब्रदर्स के कॉन्ट्रैक्ट को थोड़े समय के लिए आगे बढ़ा दिया है। उनके चोटिल होने का समय जोड़ दिया गया है। अगर लूचा ब्रदर्स और मालकाई ब्लैक तीनों अगर WWE में आ जाते हैं, तो फैंस काफी खुश होंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now