Becky Lynch and Rusev Becomes Heel Internally: WWE में बैकी लिंच (Becky Lynch) और रुसेव (Rusev), दोनों की वापसी हो गई है। कंपनी ने अब दोनों को लेकर कुछ बदलाव कर दिए हैं और इसके बारे में हालिया रिपोर्ट द्वारा पता चला है। Raw के आखिरी एपिसोड में रुसेव और बैकी दोनों दिखाई दिए थे। लिंच ने WrestleMania में वापसी की थी और फिर वो Raw का हिस्सा भी बनी थीं। इसी बीच रुसेव ने Raw द्वारा 5 साल बाद WWE में वापसी की।
PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE में अंदरूनी तौर पर बैकी लिंच और रुसेव को हील के रूप में लिस्ट किया गया है। इसका सीधा अर्थ है कि दोनों ही रेसलर्स अपनी-अपनी स्टोरी में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं। Raw के आखिरी एपिसोड में रुसेव ने हील की तरह ही बर्ताव किया, जब उन्होंने अल्फा अकादमी की हालत खराब कर दी। दूसरी ओर, बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार गई। इसके बाद बैकी ने लायरा को धोखा दे दिया।
WWE स्टार बैकी लिंच के पति का भी हील टर्न हो चुका है
बैकी लिंच ही नहीं, बल्कि उनके पति सैथ रॉलिंस भी अब विलेन बन चुके हैं। बैकी ने जहां Raw में किरदार में बदलाव करते हुए चौंकाया, वहीं विजनरी ने यह बड़ा कदम WrestleMania 41 की नाईट 1 में उठाया था। उन्होंने मेन इवेंट में रोमन रेंस और सीएम पंक का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में किया था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से एकदम जबरदस्त साबित हुआ। अंत में पॉल हेमन ने सभी को एकदम हैरान कर दिया।
उन्होंने सीएम पंक को धोखा दे दिया और फिर रोमन रेंस पर भी अटैक कर दिया। इसके बाद हेमन ने सैथ रॉलिंस को स्टील चेयर दे दिया और अंत में इसी के चलते विजनरी की जीत देखने को मिली। उनका यहां से हील टर्न हो गया। Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ ने ब्रॉन ब्रेकर को भी अपने साथ जोड़ लिया। अब पॉल, रॉलिंस और ब्रेकर साथ आ गए हैं। देखना होगा कि यह हील फैक्शन किस तरह से धमाल करने में सफल होता है।