Becky Lynch Turns Heel: WWE WrestleMania 41 में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने चौंकाने वापसी की थी और वो लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkyria) के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई थीं। फैंस को यह मोमेंट बेहद पसंद आया था। बैकी और लायरा दोनों अच्छी दोस्त हैं और एक ही देश, आयरलैंड से आती हैं। इसी वजह से सभी ने उनके लंबे टाइटल रन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बैकी का हील टर्न हो गया। Raw के हालिया एपिसोड में बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया ने रीमैच में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। फैंस को पूरी उम्मीद थी कि बैकी और लायरा अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लेंगी। हालांकि, अंत एकदम शॉकिंग रहा। रिंगसाइड पर राकेल और बैकी धराशाई हो गई। रिंग में लिव मॉर्गन और लायरा वैल्किरिया मौजूद थीं। इसी बीच लायरा का ध्यान रिंगसाइड पर मौजूद बैकी पर था। मॉर्गन ने इसका फायदा उठाया और उनपर ओब्लिवियन लगाकर पिन किया। इसी के चलते लिव और राकेल की जीत हो गई। वो दोबारा विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में सफल रहीं। बैकी और लायरा की बादशाहत का अंत एक दिन में ही हो गया। लायरा वैल्किरिया और बैकी लिंच का टाइटल हारना फैंस को हैरान कर गया। बैकी रिंग में आईं और हार से निराश लायरा को खड़े होने में मदद की लेकिन फिर उनपर ही अटैक कर दिया। लिंच ने लायरा पर खतरनाक अटैक किया और मैन हैंडल स्लैम लगाया। लिंच रुकने को तैयार नहीं थीं। उन्होंने रिंग से जाने के बाद दोबारा एंट्री की और वैल्किरिया को निशाना बनाया। बाद में रेफरी ने आकर उन्हें रोका। View this post on Instagram Instagram PostWWE Backlash 2025 में हो सकता है बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया का मैचWWE Backlash 2025 का आयोजन 10 मई 2025 को होने वाला है। इस इवेंट में अब 20 दिन से भी कम समय है। ऐसे में WWE द्वारा बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच मैच बुक किया जा सकता है। लायरा मौजूदा विमेंस आईसी चैंपियन हैं। इसी वजह से दोनों के बीच टाइटल मैच देखने को मिल सकता है। उनके बीच पहले भी NXT में मैच हुआ है। अब वो मेन रोस्टर में प्रभावित कर सकती हैं। View this post on Instagram Instagram Post