WWE में फेमस Superstar की वापसी की अफवाहों के बीच आई बुरी खबर, रिपोर्ट में हुआ अहम खुलसा

..
पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स की वापसी को लेकर अहम अपडेट आया
पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स की वापसी को लेकर अहम अपडेट आया

Sasha Banks: रेसलिंग वर्ल्ड में इस समय पूर्व विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स (Sasha Banks) की WWE में वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ अफवाहों में बताया गया है कि वो अगले साल वापसी कर सकती हैं। हालिया रिपोर्ट में इस खबर पर नया अपडेट आया है लेकिन या फैंस को खास पसंद नहीं आएगा।

Ad

पिछले साल मई में हुए Raw के एपिसोड में साशा बैंक्स अपनी टैग टीम पार्टनर नेओमी के साथ लाइव प्रोग्रामिंग को बीच में ही छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद दोनों स्टार्स को सस्पेंड कर दिया गया और फिर वो कंपनी छोड़कर चली गईं। इसके बाद साशा जापान की कंपनी NJPW का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने IWGP विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। वो AEW All In 2023 में दर्शकों के बीच बैठी हुई दिखीं थीं। इसके बाद उनके टोनी खान की कंपनी को जॉइन करने की खबर आई थी, लेकिन दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई।

youtube-cover
Ad

Fightful Select के अनुसार, साशा और WWE के बीच हाल ही में वापसी को लेकर बात हुई थी। यह बातचीत बहुत अच्छी थी, हालांकि अंत में नतीजा नही निकल पाया। उन्हें एक सोर्स से जानकारी मिली है कि भले ही यह बातचीत विफल हो गई हो, इसके बावजूद भी वो जल्द ही कहीं ना कहीं दिख सकती हैं। उनके WWE के बाहर भी दिखने के सारे रास्ते खुले हैं।

Ad

WWE में वापसी की खबरों के बीच पूर्व विमेंस चैंपियन Sasha Banks ने सोशल मीडिया में किए दिलचस्प पोस्ट

यह साफ हो चुका है कि अभी तक साशा बैंक्स और WWE के बीच वापसी को लेकर सहमति नहीं बन पाई है लेकिन रेसलिंग में किसी भी संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। पूर्व विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर करके स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी के संकेत दिए हैं। एक पोस्ट में वो बैकग्राउंड में ट्रिपल एच के बड़े से पोस्टर के साथ सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं।

साशा बैंक्स की स्टोरी का स्क्रीनशॉट
साशा बैंक्स की स्टोरी का स्क्रीनशॉट

दूसरे पोस्ट में उन्होंने WrestleMania 22 के पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें जॉन सीना और बुकर टी दिख रहे हैं।

साशा बैंक्स की स्टोरी का स्क्रीनशॉट
साशा बैंक्स की स्टोरी का स्क्रीनशॉट

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications