WWE में पूर्व चैंपियन की वापसी को लेकर आया अहम अपडेट, फैंस के लिए बहुत बुरी खबर

Ujjaval
WWE में साशा बैंक्स की संभावित वापसी पर बुरी खबर
WWE में साशा बैंक्स की संभावित वापसी पर बुरी खबर

Sasha Banks: WWE में साशा बैंक्स उर्फ मर्सेडीज़ मोने (Sasha Bank aka Mercedes Mone) की वापसी को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही हैं। साशा ने साल 2023 की शुरुआत में कंपनी को अलविदा कह दिया था और इसके बाद उन्होंने NJPW में कदम रखा। बैंक्स की ट्रिपल एच (Triple H) के नेतृत्व में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Ad

SESCOOPS के आरोन वर्बल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार साशा बैंक्स और WWE के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई भी बातचीत शुरू नहीं हुई है। इसके अलावा क्रिएटिव टीम में भी अभी बैंक्स की वापसी के लिए किसी भी तरह की चीज़ प्लान नहीं की गई है। कंपनी के एक अहम सदस्य ने साफ तौर पर बताया है कि अभी दोनों पक्षों के बीच डील को लेकर कोई कदम उठाया ही नहीं गया है।

Ad

साशा बैंक्स ने 2012 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद उन्होंने NXT में काम करते हुए सफलता हासिल की और फिर उन्होंने मेन रोस्टर पर आकर सभी टॉप टाइटल्स पर कब्जा किया। साशा WrestleMania मेन इवेंट भी कर चुकी हैं। बैंक्स 16 मई 2022 को Raw में विंस मैकमैहन के साथ बैकस्टेज मतभेद के कारण चली गई थीं।

बैंक्स और उनकी पार्टनर नेओमी WWE छोड़कर चली गई थीं। साशा ने जनवरी 2023 में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद NJPW में कदम रखा। उन्होंने अपना नाम बदलकर मर्सेडीज़ मोने रख दिया। इसके बाद उन्होंने कई रोचक मैच दिए और कायरी सेन को हराकर IWGP विमेंस टाइटल पर कब्जा भी किया। वो बाद में टाइटल हार गईं और इसके बाद वो टखने में चोट के कारण एक्शन से दूर हो गईं। अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है।

Bill Apter ने WWE में Sasha Banks और Jade Cargill के मैच की उम्मीद जताई

Sportskeeda Wrestling के UnSKripted पॉडकास्ट पर बिल एप्टर ने बताया कि साशा बैंक्स वापस आ सकती हैं। उन्होंने जेड कार्गिल के खिलाफ बैंक्स के मैच के कयास लगाए। उन्होंने कहा,

"हमें अभी तक नहीं पता है कि वो वापस आएंगी, या नहीं। वो AEW या Ring of Honor के साथ साइन कर सकती हैं। मैं उन्हें WWE में वापस देखना चाहूंगा। जेड कार्गिल ने बताया कि उनके लिए कुछ जबरदस्त चीज़ें प्लान हो रही हैं। मुझे लगता है कि साशा बैंक्स के खिलाफ उनका मैच रोचक साबित हो सकता है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications