Roman Reigns के भाई का अगले WWE इवेंट में नहीं होगा मैच, जानिए चैंपियन से कब होगी भिड़ंत?

WWE में बड़े चैंपियनशिप मैच पर आया अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE में बड़े चैंपियनशिप मैच पर आया अपडेट (Photo: WWE.com)

Championship Match Not Planned Bad Blood: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के लिए कई जबरदस्त मैच घोषित किए जा चुके हैं। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट में एक बड़ी चैंपियनशिप से जुड़ा मुकाबला नहीं होगा। समरस्लैम (SummerSlam 2024) में ब्राॅन ब्रेकर ने सैमी ज़ेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी

वह बाद में Raw में इसको पूर्व चैंपियन के खिलाफ डिफेंड और रिटेन कर चुके हैं। हाल में कंपनी ने उनके टाइटल के लिए एक नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, जिसके फाइनल में चार रेसलर्स पहुंचे थे। Raw के हालिया एपिसोड में ब्राॅन स्ट्रोमैन, पीट डन, इल्या ड्रैगूनोव और जे उसो का मुकाबला मेन इवेंट में हुआ था। इसको रोमन रेंस के भाई जे उसो ने जीता था

मैच के बाद जे और ब्रॉन के बीच स्टेयरडाउन भी हुआ था। अब Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने बताया कि इस चैंपियनशिप से जुड़ा मैच Bad Blood 2024 में नहीं होगा। उनका मानना था कि यह आने वाले हफ्तों में WWE Raw में देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि वह इस बात को नहीं कंफर्म कर सकते हैं कि ऐसा किस एपिसोड में होगा। डेव का मानना था कि चूंकि इसकी घोषणा अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए नहीं हुई है, तो यह संभव है कि यह आनेवाले हफ्तों में हो जाए। उन्होंने कहा,

"यह मैच प्रीमियम लाइव इवेंट [Bad Blood 2024] का हिस्सा नहीं है। यह एक टीवी मैच होगा। मैं नहीं जानता कि यह किस सप्ताह में होगा। उन्होंने इसको अगले हफ्ते के लिए घोषित नहीं किया है तो हो सकता है कि यह उसके अगले सप्ताह हो जाए।"

WWE सुपरस्टार जे उसो ने Raw के बाद ब्रॉन ब्रेकर को दी चेतावनी

WWE Raw एक्सक्लूजिव बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान जे उसो ने मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को चेतावनी दी। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान अपने द ब्लडलाइन के बाद वाले दिनों की बात की। उन्होंने बताया कि वह भविष्य के लिए उत्साहित हैं और खुद पर भरोसा भी जताया। यीट मास्टर ने कहा,

"मैं बिल्कुल तैयार हूं। मैं WWE यूनिवर्स, अपने लिए, अपने परिवार के लिए, और खुद को पूरी तरह साबित करने के लिए तैयार हूं। एक साल लगभग हो गया, जब मैं Raw पर था, जब मैंने द ब्लडलाइन को छोड़ा था और अपना सफर शुरू किया था। हम वहां पहुंच जाएंगे। ब्रॉन ब्रेकर, हम और आप अच्छा मैच देंगे। मैं नहीं जानता कि आप डांस कर पाएंगे, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्राॅन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, काफी सारे ब्राॅन हैं। देखो, मेन इवेंट जे उसो एक ही हैं और आप उन्हें देख रहे हैं। नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, मेन इवेंट जे उसो। क्या मुझे एक यीट मिल सकता है?"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now