WWE WrestleMania 40 में मिलेंगे तीन नए चैंपियन, रिपोर्ट में बड़े सरप्राइज और डेब्यू समेत हुए अहम खुलासे

WWE WrestleMania 40 में फैंस को कई बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं
WWE WrestleMania 40 में फैंस को कई बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं

WWE: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फैंस की निगाह इस प्रीमियम लाइव इवेंट पर टिकी हुई है। WWE ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए कई हाई प्रोफाइल मैचों को बुक किया है। इसी बीच शो ऑफ शोज में मैचों की बुकिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फैंस को इस बार कई बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।

WrestleMania 40 अब कुछ हफ्ते ही दूर हैं। इस बार शो ऑफ शोज की बुकिंग के लिए ट्रिपल एच ने कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। वहीं, Xero न्यूज ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि इस साल फैंस को तीन नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं। इसक अलावा यह भी बताया कि इस बार कई बड़े सरप्राइज भी देखने को मिल सकते है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा,

"अभी तक WWE के प्लान के अनुसार हमें WrestleMania 40 में तीन नए चैंपियन मिल सकते हैं। इसके अलावा आप कई सरप्राइज की उम्मीद लगा सकते हैं। आपको डेब्यू भी देखने को मिल सकता है।"

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच होगा WWE WrestleMania 40 का मेन इवेंट

WrestleMania 40 की नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले शो ऑफ द शोज़ की फर्स्ट नाईट में उनका सामना एक टैग टीम मैच में द रॉक और रोमन रेंस से होना वाला है। इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस उनके पार्टनर के रूप में नजर आएंगे। द रॉक ने इस मैच को लेकर कई खतरनाक शर्तें भी जोड़ रखी हैं।

youtube-cover

उन्होंने कहा था कि अगर द ब्लडलाइन इस मैच को जीत जाती है, तो वो नाईट 2 के मेन इवेंट में इंटरफेयर कर सकते हैं। वहीं, अगर उन्हें इस टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ता है, तो रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच में द ब्लडलाइन नजर नहीं आएगी। इसके अलावा सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में साफ है कि फैंस को इस बार शो ऑफ द शोज में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now