WWE दिग्गज Brock Lesnar से जुड़े चौंकाने वाले WrestleMania 30 प्लान्स का हुआ खुलासा, The Undertaker नहीं हॉलीवुड मेगास्टार से होने वाली थी भिड़ंत

Ujjaval
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 30 में बड़ा मैच लड़ा था
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 30 में बड़ा मैच लड़ा था

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने WWE में अपने डॉमिनेंट रन की शुरुआत द रॉक (The Rock) को समरस्लैम (SummerSlam 2002) में हराकर की थी। इसके बाद से रॉक और लैसनर के बीच टीवी पर मैच नहीं हुआ था और अब खुलासा हुआ है कि रेसलमेनिया (WrestleMania 30) में उनका मैच प्लान किया गया था।

Wrestling Observer के डेव मैल्टज़र ने बताया कि द रॉक 2013 में जॉन सीना के खिलाफ हुए WrestleMania मैच के बाद भी नज़र आने वाले थे। उन्होंने बताया कि पीपल्स चैंपियन का WrestleMania 30 के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच का प्लान बनाया गया था लेकिन चोटिल होने के कारण प्लान्स बदल गए। रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए डेव ने कहा,

"2013 में जॉन सीना के खिलाफ दूसरे मैच के बाद उन्होंने (द रॉक) कोई भी सीरियस मैच अभी तक नहीं लड़ा है और इसका एक बड़ा कारण उनकी चोट है। उन्हें उस मैच में चोट लगी थी और इसी वजह से वो “Hercules” फिल्म की शूटिंग करने चले गए और दोबारा हॉलीवुड में पूरी तरह से शिफ्ट हो गए है। असली प्लान यह था कि वो 2014 में WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच को एक साल के लिए बिल्ड करें।"
youtube-cover

Brock Lesnar ने WWE WrestleMania 30 में The Rock के बजाय Undertaker का सामना किया

WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिला था। दोनों ही रेसलर्स का यह मैच हमेशा ही याद रखा जाने वाला है। इसका बड़ा कारण यह है कि अंडरटेकर की 21-0 की WrestleMania में जीत की स्ट्रीक का अंत हो गया था। थोड़े समय पहले Dallas Morning News के साथ बातचीत करते हुए टेकर ने द बीस्ट द्वारा उनकी जीत की स्ट्रीक खत्म करने पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा,

''हालांकि, मुझे यह नहीं पता कि ब्रॉक लैसनर (स्ट्रीक तोड़ने के लिए) सही व्यक्ति थे। मुझे ब्रॉक लैसनर पसंद हैं और हम दोस्त हैं। मुझे नहीं लगता कि ब्रॉक लैसनर को उस जीत की जरूरत थी। लैसनर पहले से ही सफल और तैयार सुपरस्टार थे। इसी वजह से मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस जीत की जरूरत थी।"
youtube-cover

गौर करने वाली बात यह है कि अगर द रॉक चोटिल नहीं होते और WrestleMania 30 का हिस्सा बनते, तो उनका मैच ब्रॉक लैसनर से होता। ऐसे में द अंडरटेकर की स्ट्रीक शायद ही इस इवेंट में टूटती।

Quick Links

App download animated image Get the free App now