WWE चैंपियनशिप के लिए दो कट्टर दुश्मनों के बीच कब होगा घमासान? रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा

Ujjaval
WWE चैंपियन कोडी रोड्स कब करेंगे टाइटल डिफेंड? (Photo: WWE.com)
WWE चैंपियन कोडी रोड्स कब करेंगे टाइटल डिफेंड? (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Next Title Defense Date Revealed: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मौजूदा समय में केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। वो कट्टर दुश्मन बन गए हैं। फैंस को लगा था कि दोनों के बीच Survivor Series 2024 में मैच होगा लेकिन अब इवेंट करीब है लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं नज़र आ रहा है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनका मैच किस इवेंट में देखने को मिल सकता है।

PWInsider ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए सीधा अगले मैच हो सकता है उनके अनुसार Saturday Night's Main Event में यह धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता। है बता दें कि इस शो का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को लॉन्ग आइलैंड, न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरन्स कोलिसियम एरीना में होगा।

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच बहस देखने को मिली थी। उन्होंने मिलकर काफी बवाल मचाया और एक-दूसरे पर निशाना साधा। इसी बीच कोडी रोड्स ने केविन के सामने मैच का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, केविन ने बताया था कि यह मैच अमेरिकन नाईटमेयर के हिसाब से नहीं होगा और वो खुद जगह बताएंगे। अभी Survivor Series WarGames 2024 के आयोजन में एक SmackDown का एपिसोड बचा है। हो सकता है कि इस शो में दोनों का मैच ऑफिशियल हो जाए लेकिन इसके चांस कम लग रहे हैं क्योंकि मुकाबले को हाइप करने के लिए समय की कमी है।

WWE Bash in Berlin में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का हुआ था मैच

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच Bash in Berlin 2024 में मैच देखने को मिला था। दोनों उस समय अच्छे दोस्त थे और कोडी ने यह मैच ऑफर किया था। उन्होंने मिलकर इस मैच में काफी प्रभावित किया था और जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया था। अंत में रोड्स जीत के साथ अपने टाइटल को रिटेन रखने में सफल हो गए थे। हालांकि, मौजूदा समय में चीजें एकदम अलग हैं। केविन और कोडी एक-दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन बन चुके हैं। इसी वजह से अब अगर वो आमने-सामने आएंगे, तो और बेहतर मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications