WWE Fastlane 2023 में मौजूदा चैंपियन का हो सकता है बड़ा मैच, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

गुंथर इस समय WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं
गुंथर इस समय WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं

Fastlane 2023: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। फैंस की निगाह इस प्रीमियम लाइव इवेंट पर टिकी हुई है। इस इवेंट में जॉन सीना (John Cena) जैसे स्टार्स भी नज़र आएंगे। इसके अलावा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) भी अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो WWE क्रिएटिव टीम ने उनके लिए एक मैच प्लान कर लिया है।

Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने अपनी नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ गुंथर अपने टाइटल को Fastlane 2023 में डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इससे पहले गुंथर, चेड गेबल के खिलाफ अपना टाइटल रिटेन रख चुके हैं। गेबल के साथ हुए उनके मैच को फैंस ने भी काफी ज्यादा पसंद किया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि WWE इस स्टोरीलाइन को और आगे बढ़ा सकता है।

WWE स्टार Tommaso Ciampa, Imperium ग्रुप के दो और स्टार्स को दे चुके हैं मात

गुंथर के खिलाफ मैच से पहले टॉमैसो चैम्पा का सामना इम्पीरियम के दो और स्टार्स से हुआ था। उन्होंने इस दौरान लुडविग काइजर और जियोवानी विंची को हराया। दोनों की हार के बाद गुंथर भी काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए थे। ऐसे में अब ये दोनों स्टार्स एक-दूसरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। Fastlane 2023 इसके लिए अच्छी लोकेशन रहेगा।

बता दें कि गुंथर इस समय सबसे अधिक समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने वाले स्टार हैं। अपने इस टाइटल रन के दौरान उन्होंने कई बड़े WWE स्टार्स को मात दी है। वो शेमस और ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स को भी हरा चुके हैं। टॉमैसो चैम्पा इससे पहले भी गुंथर का सामना कर चुके हैं। ये मैच NXT TakeOver: Stand & Deliver 2021 में हुआ था।

इस इवेंट में टॉमैसो ने गुंथर (वॉल्टर) को NXT यूके चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार टॉमैसो चैम्पा किसी तरह की कोई भी गलती नहीं करना चाहेंगे। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। दोनों ही स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं और यह मैच जरूर धमाकेदार रहेगा।

Quick Links