WWE: रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) ने पिछले साल WWE स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल हारने के बाद अब अपना ध्यान टैग टीम टाइटल्स पर शिफ्ट कर दिया है। पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें शेना बैज़लर (Shayna Baszler) के साथ टीम के तौर पर काम करते देखा गया है।विमेंस रोस्टर के दोनों सिंगल्स विमेंस चैंपियनशिप मैचों का ऐलान हो चुका है। अब Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन पर डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि WrestleMania 39 में रोंडा राउजी और शेना बैज़लर, विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करती हुई नज़र आ सकती हैं। WWE दिग्गज के लिए बनाए गए बड़े प्लान्स का खुलासा यहां से हो गया है। WWE on FOX@WWEonFOXCan anyone stop these two? @RondaRousey @QoSBaszler #SmackDown25453Can anyone stop these two? 😰@RondaRousey @QoSBaszler #SmackDown https://t.co/QRreBQgV0uविमेंस टैग टीम टाइटल्स इस समय डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स इयो स्काई और डकोटा काई के पास हैं, लेकिन उनका टाइटल रन खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है क्योंकि अगले हफ्ते Raw में उन्हें बैकी लिंच और लीटा की टीम के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करना होगा।पूर्व WWE मैनेजर ने Ronda Rousey और Shayna Baszler की बुकिंग को लेकर दिया बयानCenation - WWE Guy@CenationMarian1What a Team... Ronda Rousey And Shayna Baszler #SmackDown 334What a Team... Ronda Rousey And Shayna Baszler #SmackDown 👀🔥 https://t.co/J3ZYGfknhAहालांकि Ronda Rousey और शेना बैज़लर काफी समय से टीम के रूप में काम करने की इच्छा जताती रही है, लेकिन विमेंस टैग टीम रोस्टर को प्रोग्रामिंग पर कोई खास महत्व नहीं दिया गया है। इसलिए उम्मीद होगी कि वो विमेंस टैग टीम टाइटल्स के महत्व को बढ़ाने में योगदान दे पाएंगी।अब Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो पर WWE में मैनेजर रहे डच मैंटेल ने 2 पूर्व MMA फाइटर्स की टीम को लेकर कहा,"ये एक बेकार टीम नहीं है, WWE को केवल उन्हें अच्छी विरोधी टीम देने की जरूरत है। अगर इस हफ्ते वो अच्छा नहीं कर पाए तो सुधार के लिए साल में 51 हफ्ते बाकी होंगे। मुझे उम्मीद है कि वो गलतियों को परखते हुए उनपर काम कर पाएंगे।"राउज़ी और बैज़लर को अपने-अपने करियर में खतरनाक फाइटर्स के रूप में दिखाया गया है, जिन्हें अपनी प्रतिद्वंदियों को बुरी तरह पीटना बहुत पसंद है। अच्छी बात ये है कि वो रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो एक टीम के रूप में रिंग में कितना अच्छा तालमेल बैठा पाती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।