WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar की हालत होगी खराब, 870 दिन तक चैंपियन रहने वाला रेसलर देगा टक्कर?

Pankaj
WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का मैच किसके साथ होगा?
WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का मैच किसके साथ होगा?

Brock Lesnar: WWE के बड़े प्लान का इस बार खुलासा हुआ है। रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का इस बार ड्रीम मैच हो सकता है। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार उनका मुकाबला मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) के साथ हो सकता है।

Crown Jewel में पिछले महीने ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बॉबी लैश्ले के साथ हुआ था। ये मुकाबला बहुत ही तगड़ा रहा था। फैंस को अच्छा मैच देखने को मिला था। हालांकि पूरे मैच में लैश्ले हावी रहे थे। अंत में जीत लैसनर को मिली। मैच खत्म होने के बाद भी लैश्ले ने लैसनर के ऊपर अटैक किया था। इसके बाद संकेत मिल गए थे कि दोनों के बीच आगे भी मुकाबला होगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लैसनर और लैश्ले का मुकाबला अब WrestleMania 39 में होगा।

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Crown Jewel के बाद WWE टीवी पर लैसनर नज़र नहीं आए। अब अगले साल ही उनकी एंट्री रिंग में होगी। WrestlingNews.co की हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लैसनर और 870 दिन तक चैंपियन रहने वाले गुंथर के बीच मुकाबले का प्लान किया जा रहा है। क्रिएटिव टीम इस मैच को लेकर अभी चर्चा कर रही है। आने वाले समय में इसका खुलासा हो सकता है। आपकों बता दें गुंथर 870 दिन तक NXT UK चैंपियन रहे थे।

मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से गुंथर का प्रदर्शन शानदार रहा है। अपने प्रतिद्वंदियों की उन्होंने हालत खराब कर दी हैं। हाल ही में WMBD News को गुंथर ने अपना इंटरव्यू दिया था। उन्होंने लैसनर को अपना ड्रीम प्रतिद्वंदी बताया था। वैसे इन दोनों का मुकाबला होगा तो फैंस को बहुत मजा आएगा। लैसनर को अच्छी टक्कर गुंथर दे सकते हैं। दोनों बहुत ही तगड़े रेसलर हैं।

अब देखना होगा कि लैसनर का मुकाबला किसके साथ होगा। फैंस लैश्ले के साथ भी उनका मुकाबला देखना चाहते हैं। दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं। दोनों 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं। लैश्ले तो कई बार लैसनर को तीसरे मुकाबले के लिए चुनौती पेश कर चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now