WWE दिग्गज के नए फैक्शन में 184 किलो के भारी भरकम Superstar की हो सकती है एंट्री, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा 

..
WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले का फैक्शन काफी चर्चा का विषय है
WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले का फैक्शन काफी चर्चा का विषय है

Bobby Lashley: पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (The Street Profits) का फैक्शन अब धीरे-धीरे स्मैकडाउन (SmackDown) में अपनी पकड़ को मजबूत बनाता जा रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस ग्रुप में ओडिसी जॉन्स (Odyssey Jones) को जोड़ने पर विचार कर रही है।

184 किलो के ओडिसी जॉन्स ने साल 2019 में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को जॉइन किया था। 2023 के Draft में उन्हें Raw ब्रांड ने चुना था। जॉन्स भारत में हुए Superstar Spectacle इवेंट में इन-रिंग एक्शन में दिखे थे, जहां उन्हें पूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर से हार का सामना करना पड़ा था।

पिछले कुछ महीनों से बॉबी लैश्ले के ग्रुप में नए सदस्यों के जुड़ने की खबरें सामने आ रही थीं। इसमें बियांका ब्लेयर, B-Fab और जेड कार्गिल जैसी स्टार शामिल हैं। वहीं, ग्रुप के मेंबर्स कुछ NXT स्टार्स के साथ बातचीत करते हुए भी दिखे थे। Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 29 साल के जॉन्स को बॉबी लैश्ले के ग्रुप में जोड़ने की बात कंपनी के अंदर हुई। इस आईडिया पर जॉन्स से भी बात की गई थी।

क्या WWE SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड में The Street Profits बनेंगे चैंपियंस?

SmackDown के हालिया एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर पाने के लिए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच हुआ था। मैच में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने प्रिटी डेडली और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (रिज हॉलैंड और बुच) को मात दी थी। WWE ने भी ज्यादा देरी ना करते हुए ऐलान किया कि Survivor Series: WarGames प्रीमियम लाइव इवेंट से ठीक पहले होने वाले SmackDown में जजमेंट डे (फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट) को अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ डिफेंड करनी होगी।

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और जजमेंट डे का मुकाबला होना चौंकाने वाला फैसला है। कंपनी बहुत ही कम दो टॉप हील स्टेबल्स को आमने-सामने लाती है। द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का बॉबी लैश्ले को जॉइन करने के बाद यह पहला चैंपियनशिप मैच है। अब देखना होगा कि यह ग्रुप टैग टीम चैंपियनशिप को जीत पाता है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now