WWE ने SmackDown के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, Survivor Series से पहले मिलेंगे नए चैंपियन?

..
WWE
WWE SmackDown में जजमेंट डे करेंगे अपनी चैंपियनशिप डिफेंड

SmackDown: WWE ने ऐलान किया है कि जजमेंट डे (Judgement Day) के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट (Finn Balor and Damian Priest) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (The Street Profits) के खिलाफ अगले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में डिफेंड करेंगे।

ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच देखने मिला था। इस बेहतरीन मैच में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने प्रिटी डेडली और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराया था। बॉबी लैश्ले के साथ आने के बाद प्रॉफिट्स का यह पहला चैंपियनशिप मैच होगा।

WWE ने शो खत्म होने से पहले ही ऐलान कर दिया कि Survivor Series: WarGames प्रीमियम लाइव इवेंट से ठीक पहले होने वाले SmackDown में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और जजमेंट डे का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। देखना होगा कि Survivor Series से पहले नया चैंपियन मिलता है या नहीं।

बता दें कि अगले हफ्ता जजमेंट डे के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। SmackDown में जहां जजमेंट डे अपने टैग टाइटल्स को डिफेंड करेंगे, वहीं एक दिन बाद Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन, कोडी रोड्स और जे उसो से होगा।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस खतरनाक स्टील केज मैच में दोनों टीम्स में एक-एक और सुपरस्टार जुड़ सकता है। Raw के आखिरी एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने हील टर्न करके जजमेंट डे का साथ दिया था। संभवतः WarGames मैच में ड्रू, जजमेंट डे की टीम से जुड़ सकते हैं वहीं, बेबीफेस स्टार्स की टीम में भी दिग्गज रैंडी ऑर्टन के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

अगले हफ्ते WWE SmackDown में होगी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी

WWE SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में कोरी ग्रेव्स की जगह केविन ओवेंस कमेंट्री के लिए दिखे थे। शो की शुरुआत में ही SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने ओवेंस को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर हमला किया या किसी भी मैच में इंटरफेयर किया तो उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया जाएगा।

ग्रेसन वॉलर ने उनके ऊपर पानी फेंक दिया था, जिसके बाद उनका सब्र टूट गया और उन्होंने वॉलर-थ्योरी पर अटैक कर दिया था। इसके बाद एल्डिस ने ओवेंस को सस्पेंड कर दिया था और वो इस हफ्ते SmackDown में दिखाई नहीं दिए थे। अब अगले हफ्ते SmackDown में ग्रेसन वॉलर के शो में केविन ओवेंस बतौर गेस्ट दिखाई देने वाले हैं। यह सैगमेंट काफी धमाकेदार रहने की उम्मीद है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now