WWE Survivor Series के लिए ब्लॉकबस्टर मैच का हुआ ऐलान, कट्टर दुश्मनों के बीच होगा खतरनाक Wargames मुकाबला 

WWE
WWE Surivor Series 2023 में होगा खतरनाक WarGames मैच

WWE: WWE ने इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) के लिए ब्लॉकबस्टर मैच का ऐलान कर दिया है। जजमेंट डे (Judgement Day) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), कोडी रोड्स (Cody Rhodes), जे उसो (Jey Uso) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच खतरनाक वॉरगेम्स (WarGames) मुकाबला देखने को मिलेगा।

इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। अंत में इस मुकाबले को सैथ रॉलिंस ने जीता और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया, लेकिन असली एक्शन तो मैच के बाद देखने को मिला जब जजमेंट डे ने सैमी ज़ेन पर अटैक कर दिया।

सैथ रॉलिंस ने ज़ेन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन नंबर्स गेम के कारण उनकी हालत भी खराब की गई। इस बीच जे उसो और कोडी रोड्स ने आकर नंबर को ईवन किया और फिर दोनों टीमों के बीच खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला। Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के अलावा ऑफिशियल्स को आकर उन्हें अलग करना पड़ा, जिसके बाद पीयर्स ने गुस्से में आकर बड़ा ऐलान किया। पीयर्स ने कहा कि इन दोनों टीमों के बीच Survior Series 2023 में Wargames मुकाबला होगा।

इस ऐलान के बाद भी सुपरस्टार्स शांत नहीं हुए और ब्रॉल जारी रहा। अंत में कोडी रोड्स ने रिंग के बाहर स्टार्स पर जंप लगाई और इसके बाद शो ऑफ एयर हुआ। निश्चित तौर पर इस साल का WarGames मैच काफी ज्यादा खतरनाक होने वाला है, क्योंकि जजमेंट डे और कोडी, जे और सैमी ज़ेन की दुश्मनी काफी समय से चल रही है। यह सभी एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं और इस मैच में क्या-क्या हो सकता है उसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।

WWE Survivor Series से पहले Cody Rhodes और Jey Uso बनेंगे चैंपियन?

इस हफ्ते WWE ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते Raw में जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ डिफेंड करना होगा। कोडी रोड्स और जे उसो को आखिरकार अपना रीमैच मिल गया है और उनकी नज़र एक बार फिर इस टाइटल को जीतने पर होगी।

रोड्स और उसो चैंपियनशिप जीतने में कामयाब होते हैं, तो निश्चित तौर पर Survivor Series में होने वाले WarGames मैच के लिए मोमेंटम उनकी तरफ आ जाएगा। इसके अलावा इस मैच में जजमेंट डे के मेंबर्स का दखल देखने को मिल सकता है। निश्चित तौर पर अगले हफ्ते का Raw काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now