WWE Raw रिजल्ट्स: 8 Superstars ने मेन इवेंट में हुए मुकाबले के बाद मचाई अफरा-तफरी, दिग्गज के ऊपर हुए अटैक के बाद लगा तगड़ा झटका 

WWE Raw का एपिसोड धमाकेदार रहा
WWE Raw का एपिसोड धमाकेदार रहा

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। Raw के इस एपिसोड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया। वहीं, आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को नया चैलेंजर मिला।

साथ ही, सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) के लिए 3 बड़े मुकाबलों का ऐलान किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw की शुरुआत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का सैगमेंट

- सैथ रॉलिंस ने प्रोमो देते हुए ड्रू मैकइंटायर की तारीफ की और कहा कि मैकइंटायर के वादे के मुताबिक Crown Jewel में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जजमेंट डे का दखल देखने को नहीं मिला। इसके अलावा सैथ ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट के MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को रोकने के लिए सैमी ज़ेन को भी धन्यवाद दिया। जल्द ही, सैमी वहां आ गए और ब्रीफकेस चुराने का कारण बताते हुए कहा कि डेमियन के कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद जजमेंट दूसरा ब्लडलाइन बन जाता। सैथ ने इस चीज़ के लिए ज़ेन की तारीफ की और कहा कि एडम पीयर्स ने ब्रीफकेस वापस लेने के बाद उनसे मुलाकात की थी। रॉलिंस ने यह भी खुलासा किया कि सैमी ज़ेन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलेगा और उन्होंने सैमी से पूछा कि वो यह मैच कब लड़ना चाहते हैं। ज़ेन ने इसी हफ्ते Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का फैसला किया।

- जजमेंट डे बैकस्टेज मौजूद थे और डेमियन प्रीस्ट Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स द्वारा सैमी ज़ेन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच दिए जाने से खुश नहीं थे। इसके बाद उन्होंने जेडी मैकडॉना पर अपना गुस्सा उतारा और फिन बैलर के साथ मिलकर न्यू डे की हालत खराब करने की बात कही।

WWE Raw में जजमेंट डे (फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट) vs न्यू डे (कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स)

- जजमेंट डे का टैग टीम मैच में न्यू डे से सामना हुआ और फिन बैलर & कोफी किंग्सटन ने अपनी-अपनी टीमों के लिए इस मुकाबले की शुरुआत की। यह जबरदस्त मैच साबित हुआ और इस मुकाबले में न्यू डे ने जजमेंट डे को तगड़ी फाइट दी। अंत में, डेमियन प्रीस्ट ने जेवियर वुड्स को साउथ ऑफ हैवन्स मूव देने के बाद फिन बैलर को टैग दे दिया। वहीं, फिन ने रिंग में आने के बाद वुड्स को टॉप रोप से कू डी ग्रा देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: जजमेंट डे।

WWE Raw में शिंस्के नाकामुरा vs अकीरा टोजावा

- शिंस्के नाकामुरा ने मैच शुरू होने के बाद अकीरा टोजावा पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद टोजावा की मैच में वापसी हुई और उन्होंने टॉप रोप से नाकामुरा को अपना मूव देने के बाद पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। जब अकीरा ने टॉप रोप से शिंस्के पर छलांग लगाई तो उन्होंने अपना घुटना ऊपर करके उनके मूव को बेअसर कर दिया। वहीं, अंत में पूर्व Royal Rumble विजेता ने टोजावा को किंशासा देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद रिंग में शिंस्के नाकामुरा और ओटिस का आमना-सामना देखने को मिला।

विजेता: शिंस्के नाकामुरा।

WWE Raw में द मिज़ vs ब्रॉन्सन रीड vs आईवार vs रिकोशे (आईसी चैंपियनशिप फैटल 4वे मैच)

- आईसी चैंपियन गुंथर के नए चैलेंजर के लिए Raw में फैटल 4 वे मैच का आयोजन किया गया। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए। इस मुकाबले के अंतिम पलों में द मिज़ ने खुद को ब्रॉन्सन रीड के सुनामी मूव से बचाया और रीड को पिन किया। उसी वक्त आईवार ने भी रिकोशे को पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। वहीं, रीड सही समय पर किकआउट नहीं कर पाए और मिज़ यह मैच जीत गए। मुकाबले के बाद आईवार ने द मिज़ पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

विजेता: द मिज़।

- अल्फा अकादमी बैकस्टेज अकीरा टोजावा की हार सेे निराश थे और ओटिस ने अगले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा का बुरा हाल करने की बात कही। अल्फा अकादमी ने कहा कि वो NXT में टोजावा के हेरिटेज कप मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहेंगे। वहीं, मैक्सिन डुप्री विमेंस बैटल रॉयल मैच के लिए तैयार दिखाई दीं।

- एडम पीयर्स ने बैकस्टेज डायमंड माइन (क्रीड ब्रदर्स & आईवी नाइल) को Raw का आधिकारिक रूप से हिस्सा बनाया। जल्द ही, क्रीड्स का DIY के खिलाफ मैच सेटअप हो गया।

WWE Raw में द क्रीड ब्रदर्स vs DIY (टॉमैसौ चैम्पा & जॉनी गार्गानो)

- इस टैग टीम मुकाबले की शुरुआत टॉमैसो चैम्पा और जूलियस क्रीड ने की। इसके बाद इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और दोनों ही टीमें एक-दूसरे को खुद को हावी नहीं होने देना चाहती थी। इससे पहले मैच का अंत हो पाता, लुडविग काइजर ने एप्रन पर आकर जॉनी गार्गानो को किक जड़ दिया। द क्रीड ब्रदर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया और उन्होंने गार्गानो को ब्रूट्स बॉम्ब देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: क्रीड ब्रदर्स

- जे उसो की बैकस्टेज सैमी ज़ेन से मुलाकात हुई और उन्होंने खुलासा किया कि अगले हफ्ते उन्हें & कोडी रोड्स को जजमेंट के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच मिलेगा।

- बैकी लिंच ने बैकस्टेज विमेंस बैटल रॉयल मैच को लेकर बात की। जल्द ही, नाया जैक्स वहां आ गईं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जमकर बहस देखने को मिली।

- चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया। जल्द ही, शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क ने इस इंटरव्यू में दखल देने के बाद उनपर तंज कसा।

WWE Raw में विमेंस बैटल रॉयल मैच

- एंट्री करते वक्त ज़ाया ली ने बैकी लिंच पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। इस वजह से बैकी मैच से बाहर हो गईं और उनका इस मैच से बाहर होना बड़ा झटका था। एडम पीयर्स ने गुस्सा होकर ज़ाया को भी मैच में हिस्सा लेने से रोक दिया। वहीं, बैटल रॉयल मैच शुरू होने के बाद सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। राकेल रॉड्रिगेज़ & नाया जैक्स ने निकी क्रॉस को एलिमिनेट किया। पाइपर निवेन को एलिमिनेट करने के बाद जब मैक्सिन डुप्री जश्न मना रही थीं तो नाया ने उन्हें भी एलिमिनेट कर दिया। जल्द ही, आईवी नाइल ने केडन कार्टर & कटाना चांस को एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद भी सुपरस्टार्स के एलिमिनेट होने का सिलसिला जारी रहा और शेना बैज़लर, राकेल रॉड्रिगेज़ और ज़ोई स्टार्क ने मिलकर नाया जैक्स को एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद जैक्स ने नाइल को बाहर खींचकर एलिमिनेट कर दिया। वहीं, शेना & ज़ोई ने राकेल को एलिमिनेट किया। अंत में, स्टार्क्स ने बैजलर के खिलाफ अपने जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल करके उन्हें रिंग के बाहर करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: ज़ोई स्टार्क

- बैकस्टेज रिया रिप्ली से Survivor Series में ज़ोई स्टार्क के खिलाफ अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने के बारे में पूछा गया और जल्द ही, स्टार्क ने आकर रिप्ली का सामना किया।

WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs सैमी ज़ेन (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

- WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया। WWE ने इस मैच को पर्याप्त समय दिया और सैथ & सैमी ने भी इस मुकाबले को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके एक-दूसरे को धराशाई करने की कोशिश की लेकिन दोनों ही हार मानने को तैयार नहीं हुए। अंत में, सैमी ज़ेन ने सैथ रॉलिंस को हैलुवा किक देना चाहा लेकिन सैथ ने उन्हें सुपरकिक और पेडिग्री देकर पिन किया और सैमी ने किकआउट कर दिया। इसके बाद ज़ेन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को सबमिशन में जकड़ लिया और ऐसा लगा कि वो टैप आउट कर देंगे। हालांकि, रॉलिंस ने ना केवल खुद को सैमी ज़ेन के मूव से बचाया बल्कि उन्हें पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया।

विजेता: सैथ रॉलिंस।

मुकाबले के बाद सैमी ने सैथ के प्रति सम्मान प्रकट किया और वहां से जाने लगे लेकिन तभी जजमेंट डे ने उनपर हमला कर दिया। जल्द ही, रॉलिंस ने रिंग के बाहर डाइव लगा दी लेकिन नंबर्स गेम के आगे वो टिक नहीं पाए। इसके बाद जे उसो और कोडी रोड्स भी वहां आ गए और जबरदस्त ब्रॉल की शुरुआत हो गई। इस वजह से एडम पीयर्स और बाकी ऑफिशियल्स को ब्रॉल रोकने के लिए आना पड़ा। एडम पीयर्स काफी गुस्से में आ गए और उन्होंने Survivor Series में जजमेंट डे vs सैमी ज़ेन, जे उसो, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का WarGames मैच बुक कर दिया। इसके बाद भी ब्रॉल जारी रहा और इस दौरान बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now