पूर्व WWE चैंपियन का Crown Jewel 2023 में सपना हुआ चकनाचूर, तगड़े प्रदर्शन के बाद भी चैंपियनशिप मैच में मिली शिकस्त

seth rollins defeat drew mcintyre crown jewel 2023
WWE Crown Jewel में सैथ रॉलिंस ने चैंपियनशिप रिटेन की

WWE: WWE Crown Jewel 2023 की शुरुआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) मैच से हुई, जिसमें रॉलिंस का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल दांव पर लगा था। दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अंत में कड़े संघर्ष के बाद रॉलिंस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने में सफल रहे हैं।

Ad

मैच में शुरुआती बढ़त ड्रू मैकइंटायर ने हासिल की, जहां उन्होंने जल्दी मैच को खत्म करने की कोशिश में पिन का प्रयास किया, लेकिन रॉलिंस ने किकआउट कर दिया। मुकाबले के दौरान क्राउड का एनर्जी लेवल बहुत जबरदस्त रहा, वहीं करीबी किकआउट्स ने मैच के रोमांच को बढ़ा दिया था।

Ad

वहीं जब रॉलिंस ने वापसी की तो एकसाथ कई दिलचस्प मूव्स लगाकर मैकइंटायर को कई बार पिन करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। मैच में रॉलिंस कमर में दर्द की समस्या से भी जूझते दिखाई दिए, लेकिन हार मानने को तैयार नहीं थे। मुकाबले का अंत तब हुआ जब रॉलिंस ने पहले पेडिग्री और उसके तुरंत बाद स्टॉम्प लगाकर मैकइंटायर को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

मुकाबले के बाद डेमियन प्रीस्ट ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करने की कोशिश की, लेकिन सैमी ज़ेन ने पीछे से आकर उनपर अटैक कर दिया और ब्रीफकेस लेकर वहां से भाग गए। दूसरी ओर प्रीस्ट को ज़ेन के पीछे भागते देखा गया।

WWE Night of Champions में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे Seth Rollins

Crown Jewel 2023 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत के साथ सैथ रॉलिंस ने अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन को जारी रखा है, लेकिन आपको याद दिला दें कि उनके इस शानदार सफर की शुरुआत Night of Champions 2023 में हुई थी, जहां वो एजे स्टाइल्स को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे

रॉलिंस अभी तक डेमियन प्रीस्ट, ब्रॉन ब्रेकर, शिंस्के नाकामुरा और फिन बैलर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। फिलहाल के लिए रॉलिंस का टाइटल रन जारी रहने वाला है, वहीं ड्रू मैकइंटायर के द जजमेंट डे में आने की अफवाहें बहुत जल्द सच का रूप ले सकती हैं क्योंकि WWE Crown Jewel 2023 में उन्हें बैकस्टेज रिया रिप्ली के साथ देखा गया था

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications