Fastlane 2023: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) इवेंट के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। इस शो के आयोजन में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। WWE ने शो के लिए कई बेहतरीन मैच बुक किए हैं और अब Fastlane के मैच कार्ड में एक टाइटल मुकाबला जुड़ने की खबर सामने आ रही है।
BWE ने अपनी हालिया रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया कि Fastlane 2023 इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगले Raw के एपिसोड में नंबर 1 कंटेंडर्स तय किए जाएंगे और वो प्रीमियम लाइव इवेंट में जजमेंट डे को टाइटल्स के लिए चुनौती देते हुए नज़र आएंगे।
जजमेंट डे हाल ही में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ टाइटल्स को रिटेन रखने में सफल हो गए हैं। ऐसे में अब WWE शायद ही इन दोनों स्टार्स को दोबारा चैंपियनशिप के लिए मैच देगा। Raw में कई अन्य टीमें मौजूद हैं और ऐसे में फैंस को जरूर Fastlane में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।
WWE Fastlane 2023 का आयोजन कब होगा और इसके लिए किन-किन मैचों का ऐलान हुआ है?
Fastlane 2023 इवेंट का आयोजन 7 अक्टूबर 2023 (भारत में 8) को होगा। यह शो इंडियानापोलिस, इंडियाना के गेनब्रिज फिल्डहाउस में होने वाला है। शो के लिए अभी तक 4 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है। आपको बता दें कि इस शो में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिलेगा।
जॉन सीना और एलए नाइट टीम बनाकर द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जिमी उसो का सामना करने वाले हैं। इसके अलावा इयो स्काई अपने WWE विमेंस टाइटल को शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगी। LWO फैक्शन का स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और बॉबी लैश्ले के खिलाफ 6 मैन टैग टीम टाइटल मैच देखने को मिलेगा।
WWE Raw के अगले एपिसोड द्वारा अब टैग टीम टाइटल मैच के ऐलान की उम्मीदें बढ़ गई हैं। साथ ही गुंथर और टॉमैसो चैम्पा के बीच भविष्य में होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होगी। इसे भी Fastlane के लिए बुक किया जा सकता है।