Seth Rollins: WWE इस बार रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसी वजह से WWE कई ड्रीम मैचों की प्लानिंग शुरू कर चुका है। इसी बीच अब सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के WrestleMania मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार से सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना कर सकते हैं।बता दें कि द अमेरिकन नाईटमेयर ने WrestleMania 38 के दौरान वापसी की थी। उनका सामना सैथ रॉलिंस से हुआ था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद उनके और सैथ रॉलिंस के बीच काफी लंबी दुश्मनी चली थी। कोडी रोड्स इस समय कंधे की चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द वापसी कर सकते हैं।WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का कोडी रोड्स से हो सकता है मैचXero News ने हाल ही में सैथ रॉलिंस के WrestleMania 39 मैच को लेकर एक अपडेट दिया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि WrestleMania में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच एक बार फिर से सामना हो सकता है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा,"सुनने में आ रहा है कि सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania में एक और मैच हो सकता है। इस मैच के बाद उनकी स्टोरीलाइन खत्म हो जाएगी। हालांकि अभी तक इसे लॉक नहीं किया गया है।"Xero News@NewsXeroStill hearing Cody vs Seth at Mania to end the feud How ever this isnt locked20121Still hearing Cody vs Seth at Mania to end the feud How ever this isnt lockedकोडी रोड्स इस समय अपने इन-रिंग रिटर्न को लेकर तैयारी कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि वो Royal Rumble 2023 के दौरान वापसी कर सकते हैं। हालिया रिपोर्ट्स से अलग रहा है कि WWE एक बार फिर से उन्हें सैथ रॉलिंस के साथ बुक करना चाहता है।Wrestling Pics & Clips@WrestleClipsDrew McIntyre hitting Seth Rollins with a Claymore Kick while Seth hits Dolph Ziggler with the Falcon Arrow6382514Drew McIntyre hitting Seth Rollins with a Claymore Kick while Seth hits Dolph Ziggler with the Falcon Arrow https://t.co/2jRO6aEEKEफिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस स्टोरीलाइन को बुक करता है क्योंकि दोनों ही स्टार्स इस स्टोरीलाइन में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा फैंस को भी इस मैच में कई यादगार पल देखने को मिल सकते हैं क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क के लिए ही जाने जाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।