Jacob Fatu vs Bobby Lashley Feud Planned: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में जैकब फाटू का धमाकेदार डेब्यू देखने को मिला था। वो आते ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं और कई लोगों ने उनके लिए बड़े मैचों के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच फाटू के संभावित विरोधी का नाम सामने आ गया है। वो 124 किलो के पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ रिंग में दिखाई दे सकते हैं।Xero News ने अपनी हालिया रिपोर्ट में एक बहुत बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि जैकब फाटू की WWE में पहली स्टोरीलाइन के लिए बॉबी लैश्ले के नाम को लेकर बातचीत हुई है। उन्होंने यह चीज़ क्लियर की है कि दोनों की दुश्मनी अभी फाइनल नहीं है और सिर्फ बात चल रही है।आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:WWE के लिए जैकब फाटू और बॉबी लैश्ले के बीच स्टोरीलाइन तैयार करना काफी आसान रहेगा। दरअसल, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की द ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी रही है। अभी तक दोनों ही टीमों के बीच स्टोरीलाइन का पूरी तरह से समापन नहीं हुआ है। ऐसे में बॉबी लैश्ले आकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ मिलकर ब्लडलाइन के खिलाफ भविष्य में दुश्मनी दोबारा शुरू कर सकते हैं। यहां से जैकब और लैश्ले की सिंगल्स स्टोरीलाइन की नींव रखी जा सकेगी। WWE SmackDown में जैकब फाटू ने किया प्रभावशाली तरीके से डेब्यूSmackDown के एपिसोड में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में टोंगा ब्रदर्स का दखल देखने को मिला और उन्होंने रोड्स पर हमला किया। केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन ने आकर टामा टोंगा और टांगा लोआ की हालत खराब की। सोलो सिकोआ रिंग में अकेले बचे हुए थे और इसी बीच एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। जैकब फाटू ने आकर कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन पर सुपरकिक लगाई। उन्होंने केविन ओवेंस को क्लोथ्सलाइन मूव दिया और रिंग के बाहर स्टील स्टेप्स पर समोअन ड्रॉप लगाया। उन्होंने रैंडी ऑर्टन को बैरिकेड में दे मारा और फिर कोडी रोड्स को एप्रन पर स्लैम दिया। फाटू ने बाद में अनाउंसर्स टेबल पर अमेरिकन नाईटमेयर को लिटाकर उनपर स्प्लैश लगाया। रोमन रेंस के भाई जैकब ने तीन धुरंधरों की हालत खराब करने के साथ ब्लडलाइन में कदम रखा। View this post on Instagram Instagram Post