Drew McIntyre Reportedly Getting Big Push: WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के काफी सारे फैंस हैं। मैकइंटायर ने WWE में रहते हुए खूब नाम कमाया है और वो वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं। मैकइंटायर के लिए 2024 एकदम यादगार रहा था और उन्हें बढ़िया बुकिंग मिली थी। अब ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर की किस्मत 2025 में भी चमकने वाली है।
Sportskeeda WrestleBinge पर WrestleVotes Radio ने नई रिपोर्ट सामने रखी। उन्होंने बताया कि ड्रू मैकइंटायर को जल्द ही तगड़ा पुश मिलने वाला है। उनके अनुसार मैकइंटायर टॉप स्टोरीलाइन का हिस्सा रहेंगे और उन्हें WrestleMania 41 के बाद अब वर्ल्ड टाइटल लेवल का पुश मिलने वाला है। यह मैकइंटायर और उनके फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है।
WWE WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर को मिली जबरदस्त जीत
WrestleMania 41 को ड्रू मैकइंटायर के लिए यादगार माना जा सकता है। काफी समय से मैकइंटायर के लिए डेमियन प्रीस्ट किसी न किसी तरह से दिक्कतें पैदा कर रहे थे। इसी वजह से उनके बीच दुश्मनी देखने को मिली। WrestleMania की नाईट 2 में मैकइंटायर और प्रीस्ट आखिर आमने-सामने आए। दोनों के बीच WWE द्वारा एक सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच बुक किया गया। यह रेसलिंग के हिसाब से एकदम जबरदस्त रहा था।
अंत में डेमियन प्रीस्ट का पलड़ा भारी था और लगा कि उनकी जीत हो जाएगी। हालांकि, मैकइंटायर ने मोमेंटम को एकदम से बदल दिया। उन्होंने रोप्स पर मौजूद डेमियन प्रीस्ट को रिंगसाइड पर रखी टेबल पर धकेल दिया। इसके बाद मैकइंटायर के लिए चीजें एकदम आसान हो गईं। उन्होंने रिंग कॉर्नर में डेमियन प्रीस्ट को एक चेयर के करीब सेट किया और फिर क्लेमोर किक दे दी।
डेमियन प्रीस्ट पूरी तरह से चित हो गए और मैकइंटायर ने उन्हें पिन करके बड़ी जीत अपने नाम कर ली। मैकइंटायर के पास यहां से अच्छा मोमेंटम आ गया। कई लोगों ने सोचा था कि डेमियन के साथ उनकी दुश्मनी खत्म हो गई है लेकिन ऐसा नहीं है। SmackDown के हालिया एपिसोड में डेमियन ने आकर ड्रू पर अटैक किया था। आगे जाकर दोनों के बीच फिर से भिड़ंत हो सकती है, या वो यूएस टाइटल स्टोरी में आमने-सामने आ सकते हैं। देखना होगा कि मैकइंटायर को वर्ल्ड टाइटल लेवल का पुश कब मिलेगा।