WWE के द्वारा Roman Reigns के लिए बनाए गए जबरदस्त प्लान्स हुए लीक, The Rock समेत फेमस Superstar से होगी भिड़ंत?

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE मैनेजमेंट साल 2024 के लिए कई बड़े प्लान्स बना रही है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) आगामी साल में दो बड़े मैचों का हिस्सा बन सकते हैं।

कुछ खबरों की मानें, तो ट्राइबल चीफ अगले साल WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के खिलाफ फिर से मैच लड़ सकते हैं। वहीं, हाल ही में द रॉक की WWE में हुई वापसी और उनके रेंस के खिलाफ WrestleMania 40 में संभावित मैच को लेकर किए गए कमेंट्स से कई जानकारों का मानना है कि कोडी अपनी स्टोरी को पूरा नहीं कर पाएंगे।

Xero News, की नई रिपोर्ट के अनुसार, WWE ने रोमन रेंस के लिए अगले साल दो बड़े मैचों को प्लान किया है। कंपनी कोडी रोड्स vs रोमन रेंस और द रॉक vs रोमन रेंस मैचों को अगले साल कराना चाहती है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दोनों मौकों पर रोमन रेंस ही चैंपियन होंगे और मैच के बाद ट्राइबल चीफ टाइटल के साथ दिखेंगे।

रिपोर्ट की मानें, तो इनमें से एक मैच WrestleMania 40 में नहीं होगा। Xero News ने अपने एक नए अपडेट में बताया है कि दोनों में से एक मैच Elimination Chamber 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट या साल के अंतिम समय में होने वाले सऊदी इवेंट में हो सकता है। दोनों बड़े मैचों के प्लान्स लीक हो गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया बताया,

"फिलहाल, WWE ने साल 2024 में कोडी रोड्स vs रोमन रेंस और द रॉक vs रोमन रेंस दोनों मैचों को कराने का फैसला किया है। रोमन दोनों ही मैचों के पहले भी चैंपियन होंगे और मुकाबलोंं के बाद भी चैंपियन बने रहेंगे। दोनों में से एक मैच WrestleMania 40 में नहीं होगा। एक मैच साल 2024 में किसी और समय होगा। WWE के द्वारा बनाए गए प्लान्स में बदलाव संभव है लेकिन अभी कंपनी में इसपर ही चर्चा हो रही है।"

WWE Crown Jewel 2023 में हो सकता है John Cena vs Roman Reigns मैच

जॉन सीना ने जब से WWE में वापसी की है, तब से वो ज्यादातर ब्लडलाइन के खिलाफ ही नज़र आए हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि रोमन रेंस 4 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाले WWE Crown Jewel 2023 में जॉन सीना के खिलाफ दिख सकते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now