WWE द्वारा टॉप चैंपियनशिप को WrestleMania 40 से पहले किया जाएगा अलग, रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Ujjaval
WWE जल्द करेगा टैग टीम टाइटल्स को अलग
WWE जल्द करेगा टैग टीम टाइटल्स को अलग

WWE: WWE ने मई 2022 में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप को यूनिफाइड कर दिया था। इसके बाद से हमें रोस्टर पर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल देखने को मिल रहे हैं। अभी जजमेंट डे (Judgement Day) के फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के पास यह चैंपियनशिप हैं। अब एक रिपोर्ट में पता चला है कि WWE फिर से दोनों ब्रांड्स के लिए अलग-अलग चैंपियनशिप लाने के बारे में सोच रहा है।

BWE ने सोशल मीडिया पर अपनी रिपोर्ट द्वारा बड़ा खुलासा किया। उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स को अलग करने के बारे में चर्चा की। उनके अनुसार कंपनी में अभी WrestleMania 40 के बिल्डअप के दौरान दोनों टाइटल्स को अलग करने के प्लान्स को लेकर बातचीत देखने को मिल रही है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,

"WrestleMania के बिल्डअप के दौरान टैग टीम टाइटल को अलग करने के सुझाव सामने आ रहे हैं।"

BWE ने पहले भी कई सारे लीक्स और स्पॉइलर्स दिए हैं। इस मामले में उनका रिकॉर्ड बढ़िया रहा है और ऐसे में देखना होगा कि जजमेंट डे अपने टाइटल्स को गंवाता है, या फिर कंपनी द्वारा नए टैग टीम टाइटल्स को आने वाले साल में लाया जाता है।


हाल ही में WWE Raw में Judgment Day ने अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था

Raw के आखिरी एपिसोड में जजमेंट डे का मुकाबला क्रीड ब्रदर्स से देखने को मिला था। क्रीड ब्रदर्स ने मेन रोस्टर पर आने के बाद से लगातार प्रभावित किया और फिर वो टैग टीम टर्मोइल मैच में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए टाइटल्स के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स के लिए हुआ। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहा।

क्रीड ब्रदर्स यहां जीत के काफी करीब आ गए थे। अंत में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने क्रीड ब्रदर्स को पराजित करते हुए चैंपियनशिप का बचाव किया। जजमेंट डे ने इसके पहले भी कई टीमों के खिलाफ डॉमिनेट किया है। उन्होंने अब एक और उभरती हुई टीम को हराया है। उनके अगले चैलेंजर्स कौन होंगे, इसके बारे में जानना रोचक रहेगा।

youtube-cover

Quick Links