WWE ने 8 साल बाद फेमस स्टार की रिंग में वापसी का बनाया प्लान, दोस्त से शुरू होगी दुश्मनी?

Ujjaval
WWE में फेमस स्टार करेंगे इन-रिंग रिटर्न? (Photo: WWE.com)
WWE में फेमस स्टार करेंगे इन-रिंग रिटर्न? (Photo: WWE.com)

Big Plans for Wade Barrett: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के बाद से ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) एक्शन से दूर हैं और फैंस जल्द से जल्द उनकी वापसी देखना चाहते हैं। उनकी सीएम पंक के साथ खत्म हुई हालिया स्टोरीलाइन बेहतरीन साबित हुई थी। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रिपल एच अब एक रिटायर हुए स्टार को 8 साल बाद वापस लाने और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्टोरीलाइन शुरू करने के बारे में प्लान बना रहे हैं।

Ad

WrestleVotes Radio के बैकस्टेज पास पर JoeyVotes और TC ने ड्रू मैकइंटायर को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि WWE इस समय वेड बैरेट को इन-रिंग एक्शन में थोड़े समय के लिए वापस लाने को तैयार हैं। बता दें कि बैरेट अभी Raw में जो टेसिटोर के साथ कमेंट्री करते हुए नज़र आते हैं। JoeyVotes ने बताया कि वेड को फुल टाइम स्टार के रूप में वापस लाने पर कोई इंटरेस्ट नहीं है।

बैकस्टेज सोर्स से पता चला है कि WWE बैरेट को रिंग में 8 साल बाद लाना चाहती है और उनकी स्टोरीलाइन ड्रू मैकइंटायर के साथ देखना बेहद खास होगा। बता दें कि वेड का WWE रिंग में आखिरी मैच 4 अप्रैल 2016 को Raw के एक एपिसोड में आया था। बैरेट एक अच्छे शेप में हैं और WWE ने कुछ महीनों पहले उनकी ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरीलाइन की नींव रख दी थी। इसी कारण लग भी रहा है कि शायद वेड और ड्रू के बीच आगे मैच हो सकता है।

Ad

WWE में ड्रू मैकइंटायर चोट के कारण बाहर नहीं हैं

Bad Blood में सीएम पंक के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर एक खतरनाक मैच का हिस्सा थे। इसी बीच मैकइंटायर बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे और हार के बाद वो ब्रेक पर चले गए थे। फैंस को लगा था कि मैकइंटायर चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं। हालांकि, Fightful ने मैकइंटायर की गैरमौजूदगी पर अपडेट दिया था। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में ड्रू मैकइंटायर के परिवार के कुछ सदस्यों का स्वर्गवास हो गया है। इसी कारण वो ब्रेक पर हैं। देखना होगा कि स्कॉटिश स्टार कब वापस आएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications