The Rock & Roman Reigns: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने हाल ही में वापसी की और अब रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ उनका रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में मैच तय लग रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार रॉक द्वारा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथ से मौका छीनने को लेकर निराश दिखे हैं। NXT के हालिया इवेंट में रॉक को बू मिली। WWE मैनेजमेंट की नकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर नज़र है।
NXT Vengeance Day के दौरान द रॉक को कुछ मौकों पर WrestleMania ग्राफिक्स में दिखाया गया। कोरी ब्रेनन ने अपनी रिपोर्ट में कहा,
"पूरे शो में जब भी द रॉक को WrestleMania ग्राफिक्स में दिखाया गया, क्राउड ने बू किया। प्रोडक्शन टीम ने इन प्रतिक्रियाओं को रोकने की पूरी कोशिश की।"
PWInsider के माइक जॉनसन ने द रॉक की वापसी पर हो रही आलोचना को लेकर मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया पर बात की। उन्होंने बताया कि अगर WWE या रॉक चाहे, तो चीज़ें बदल सकती हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि हमें द रॉक vs रोमन रेंस मैच देखने को मिलेगा। इन सभी चीज़ों के बावजूद द रॉक या फिर WWE मैनेजमेंट चाहे, तो इतने नकारात्मक रिएक्शन देखते हुए बदलाव करते हुए चीज़ों को और खराब होने से बचा सकते हैं। हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है। मुझे इतना पता है कि WWE जरूर प्रतियोगिताओं पर नज़र रख रहा है।
WWE दिग्गज The Rock vs Roman Reigns संभावित मैच को लेकर मिल रही आलोचनाओं पर एक और रिपोर्ट आई सामने
रेसलिंग जर्नलिस्ट आरोन वर्बल ने अपने सोर्स द्वारा कन्फर्म किया कि PWInsider की रिपोर्ट एकदम सही है। उन्होंने इसपर जानकारी दी और कहा,
"माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि WWE परिस्थिति पर नज़र रख रहा है और रोमन रेंस vs द रॉक मैच में चीज़ें बदल सकती हैं। मैंने इसपर और जानकारी ली है। यह बात सही है। WWE को समझ आ गया है कि उन्होंने खुद के लिए गड्ढा खोद लिया है। प्लान में बदलाव नहीं होगा। मुझे सीधा कहा गया, 'अगर द रॉक खुद पीछे नहीं हटते हैं, तो फिर बदलाव होने के कोई चांस नहीं हैं। द रॉक 1 जनवरी 2024 से अपनी बात रख चुके हैं।"