WWE ने दिग्गज फुटबॉल प्लेयर को बड़े इवेंट में लाने का बनाया खास प्लान, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Ujjaval
WWE ने Crown Jewel के लिए बनाया बहुत बड़ा प्लान
WWE ने Crown Jewel के लिए बनाया बहुत बड़ा प्लान

Cristiano Ronaldo: WWE में कई सारे बड़े सेलिब्रिटी स्टार्स देखने को मिले हैं। इसी कारण कंपनी में कई सारे यादगार मोमेंट्स भी आए हैं और अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को खास अपीयरेंस के लिए बुक करने का प्लान बनाया जा रहा है। WWE का क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) इवेंट कुछ समय बाद होने वाला है और वहां कंपनी द्वारा रोनाल्डो को अपीयरेंस देने के लिए बुक करने की कोशिश में WWE है।

Xero News ने सोशल मीडिया पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि WWE इस समय Al-Nassr टीम के प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 4 नवंबर 2023 को होने वाले Crown Jewel में अपीयरेंस के लिए लाना चाहते हैं। इस रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा भी किया गया कि रोनाल्डो को लाने की कोशिश काफी समय से हो रही है और कंपनी अन्य स्टार्स को भी शो पर लाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में बताया गया,

"WWE क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नवंबर 2023 में होने वाले Crown Jewel के लिए क्राउड में लाने की कोशिश कर रहा है। WWE पिछले कुछ समय से ऐसा करने की कोशिश कर रहा है और वो सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में कई सारे मशहूर सेलिब्रिटी स्टार्स को लाने के लिए तैयार है। यह देखने वाली चीज़ होगी।"

आप नीचे Xero News का ट्वीट देख सकते हैं:

WWE ऑफिशियल ने Cristiano Ronaldo की खास अपीयरेंस के पहले भी संकेत दिए हैं

WWE के वाईस प्रेसिडेंट और MENA के जनरल मैनेजर अली अल जेहानी ने एक कमेंट करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो के Night of Champions में नज़र आने के संकेत दिए थे। हालांकि, उस समय यह अपीयरेंस संभव नहीं हो पाई थी।

आप नीचे उनका यह ट्वीट देख सकते हैं:

उस समय शायद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अपीयरेंस नहीं हो पाई लेकिन एक बार फिर से अफवाहें बढ़ गई हैं। सऊदी अरब के शोज़ द्वारा WWE को पैसों के मामले में बड़ा फायदा होता है और ऐसे में वो हर बार इवेंट को यादगार बनाना चाहते हैं। ऐसे में रोनाल्डो को लाना बिजनेस के लिए सही चीज़ होगी। देखना होगा कि सही मायने में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी शो में नज़र आते हैं, या नहीं।

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now