Brock Lesnar: WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने बवाल मचाते हुए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के ऊपर अटैक किया था। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे। अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि लैसनर ने ये कदम क्यों उठाया। खैर WWE द्वारा इसका थोड़ा बहुत असली कारण भी बता दिया गया है।
दरअसल Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते बहुत बड़ा मैच तय किया गया था। ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स का मुकाबला रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के साथ होने वाला था। फैंस इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित थे। हालांकि ये मुकाबला अंत में नहीं हो पाया। मैच शुरू होने से पहले ही लैसनर ने कोडी को धराशाई कर दिया। ये देखकर रेंस भी सोलो सिकोआ के साथ बैकस्टेज चले गए। लैसनर ने 8 मिनट से ज्यादा देर तक रोड्स के ऊपर हमला किया।
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में वेड बैरेट ने बड़ी बात कही। बैरेट ने कहा कि लैसनर ने कोडी के ऊपर अटैक किया क्योंकि वो पागल थे कि ओमोस के खिलाफ उनके मैच से WrestleMania 39 नाईट 2 की शुरूआत हुई जबकि रोड्स ने मेन इवेंट किया। ये एक अनोखा कारण सामने आया है। हालांकि इस तरह का आइडिया किसका था ये पता नहीं है। जिसका भी आइडिया था बिल्कुल भी सही नहीं था।
क्या WWE Backlash 2023 में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच मैच होगा?
अब ये बात लगभग तय हो गई है कि कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी आगे बढ़ेगी। अगले महीने Backlash 2023 इवेंट का आयोजन होगा। यहां लैसनर और कोडी के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिल सकता है। WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड शानदार रहेगा। यहां कई चीजों का खुलासा होगा। कोडी आकर लैसनर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। ब्रॉक भी सरप्राइज एंट्री कर कोडी के ऊपर किए गए हमले के बारे में बता सकते हैं। वैसे ब्रॉक द्वारा रोड्स के ऊपर किए गए अटैक से कोई भी खुश नज़र नहीं आया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।