कुछ समय पहले मंडे नाइट रॉ में विंस मैकमैहन ने घोषणा की थी कि अब ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर का सामना नहीं करेंगे। स्ट्रोमैन ने मैकमैहन की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा दिया था और इस कारण कंपनी को ये कदम उठाना पड़ा था। हालांकि इसके बाद हमें एक फैटल 4 वे मैच देखने को मिला फिन बैलर, ड्रू मैकइंटायर, जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच।इस मैच में फिन बैलर की जीत हुई और अब वह रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करने वाले हैं। लैसनर काफी समय से रिंग में नजर नहीं आए हैं लेकिन कुछ समय में ही वह रिंग में अपनी वापसी करने वाले हैं। इस दौरान ही WWE ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक तस्वीर डालते हुए लैसनर के 5 सबसे बड़े दुश्मनों की लिस्ट जारी है। View this post on Instagram These Superstars are all too familiar with #TheBeast #BrockLesnar. A post shared by WWE (@wwe) on Jan 20, 2019 at 12:34pm PSTइस लिस्ट में रोमन रेंस, जॉन सीना, कर्ट एंगल, गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर का नाम शामिल है। ये सभी लैसनर के साथ काम कर चुके हैं और इस सभी रैसलरों को लैसनर ने रैसलमेनिया में हराया भी था।रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी के बारे में तो सभी जानते हैं। इसके कुछ सालों पहले लैसनर ने जॉन सीना के खिलाफ वापसी करते हुए ही मैच लड़ा था। गोल्डबर्ग भी लैसनर के बुलाने पर ही रिंग में वापस आए थे और इन्हें हराकर ही लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। वहीं कर्ट एंगल बनाम लैसनर का मैच काफी सालों पहले रैसलमेनिया में हुआ था। इस मैच में लैसनर ने जीत दर्ज करके चैंपियनशिप जीती थी।अब रॉयल रंबल में फिन बैलर बनाम लैसनर होने वाला है और इसके बाद लैसनर की दुश्मनी सैथ रॉलिंस के साथ हो सकती है। क्या रॉलिंस बनाम लैसनर की दुश्मनी भी इन 5 दुश्मनियों की तरह अच्छी हो सकती है?Get WWE News in Hindi Here