इस सप्ताह WWE के NXT ब्रांड का एपिसोड बहुत ही अच्छा था क्योंकि इस शो में बहुत से अच्छे मैच के साथ ही फैंस को नई NXT विमेंस चैंपियन भी देखने को मिली। एपिसोड की शुरुआत में NXT चैंपियनशिप के लिए एडम कोल और फिन बैलर के बीच मैच हुआ लेकिन जॉनी गार्गानो के इंटरफेयर करने के वजह से फिन इस मैच को नहीं जीत पाए।ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवीइस एपिसोड के मेन इवेंट में शायना बैजलर ने अपना NXT विमेंस टाइटल रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड किया था लेकिन शायना बैजलर इस टाइटल के बचाव करने में असफल रही और रेसलिंग फैंस को एक नई विमेंस चैंपियन देखने को मिली। इस मैच के अंत में रिया रिप्ली ने एरीना में मौजूद सभी फैंस को चौंकाते हुए यह मैच जीत लिया और इस ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन बनी।She's no sweet dream, but a hell of a night.The NIGHTMARE is CHAMPION. #AndNew #NXTWomensTitle #WWENXT @RheaRipley_WWE pic.twitter.com/Lh5o6SX5SG— WWE NXT (@WWENXT) December 19, 2019इन दोनों रेसलर्स के बीच यह मैच किसी भी ड्रीम मैच से कम नहीं था क्योंकि शायना बैजलर को काफी समय से किसी भी विमेन रेसलर ने नहीं हराया था। कुछ महीने पहले NXT के एक एपिसोड में शायना बैजलर और रिया रिप्ली का आमना-सामना हुआ था और जहां रिया ने एक बेहतरीन प्रोमो कट किया था। इस प्रोमो में उन्होंने कहा था कि शायना ने NXT में मौजूद सभी विमेंस रेसलर को हराया है लेकिन वह उन्हें अभी तक नहीं हरा पाई।इन दोनों ही रेसलर्स ने अब तक रिंग में बहुत ही अच्छा काम किया है और इस वजह से कंपनी ने इन रेसलर्स के बीच यह मैच बुक किया ताकि फैंस को इस मैच के द्वारा खुश किया जा सके क्योंकि अब प्रो रेसलिंग के बिजनेस में WWE के अलावा AEW, NJPW और अन्य इंडिपेंडेंट सर्किट मौजूद है। यह सभी अन्य कंपनी फैंस को बहुत ही अच्छे मैच दे रही है इसलिए कंपनी ने यह चौंकाने वाला फैसला लिया।