WWE के दिग्गज सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का फिलहाल WWE से रिटायरमेंट लेने का कोई प्लान नहीं है। रैंडी ऑर्टन ने कई मामलों को लेकर बातचीत की है। जब उनसे प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल वह एक दशक तक कहीं नहीं जाने वाले हैं। अब जिस किसी को भी ऐसा लग रहा होगा कि और ऑर्टन का रिंग में करियर धीमा हो रहा है तो उन्हें अपनी राय बदलनी पड़ेगी।रिटायरमेंट पर ऑर्टन ने कहा, एक साल पहले मैं 40 साल का हुआ हूं। मेरे अंदर फिलहाल एक दशक बचा हुआ है। आप जानते हैं।आर्टन 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन है और उन्होंने WWE की हॉल ऑफ फेम में निश्चित ही वो जरूर शामिल होंगे। वह जितने लंबे समय तक रेसलिंग करते रहेंगे उन्हें उतने ही अधिक सम्मान और पुरस्कार मिलते रहेंगे।WWE में किसके द्वारा हॉल ऑफ फेम में शामिल होना पसंद करेंगे रैंडी ऑर्टन?Randy Orton@RandyOrton🏼 twitter.com/RicFlairNatrBo…Ric Flair®@RicFlairNatrBoyEvolution Front & Center! Looking Good As Always! WOOOOO!8:47 PM · Feb 8, 202215549968Evolution Front & Center! Looking Good As Always! WOOOOO! https://t.co/T9amXYSu8V👊🏼 twitter.com/RicFlairNatrBo…जब उनसे यह पूछा गया कि वह किसके हाथों WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना पसंद करेंगे तो ऑर्टन ने कहा ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर या फिर जॉन सीना का नाम लिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि यदि सीना खुद को हॉलीवुड से दूर कर पाएंगे तभी वह उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल कर सकेंगे। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि सीना का कार्यक्रम ज्यादा व्यस्त रहेगा तो वह वर्चुअल तौर पर उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल कर सकते हैं।उन्होंने कहा, मेरी पत्नी ने हाल ही में मुझसे यही सवाल पूछा था और हम इस बारे में सोचने लगे थे। यह थोड़ा मजाकिया था क्योंकि हमें नहीं पता था कि कौन वह हो सकता है। हमारे दिमाग में हंटर, सीना और फ्लेयर का नाम आया, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं सीना को हॉलीवुड से बुलाकर कर यह करवा सकता हूं। क्या पता वह वर्चुअल तौर पर यह करें। मुझे नहीं मालूम।आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में रिडल के साथ टीम बनाकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। अब RK-Bro का Wrestlemania 38 में बतौर चैंपियन तय नजर आ रहा है और देखना होगा कि उनका सामना किसके खिलाफ होता है।