WWE: WWE ने 25 फरवरी को शैम्पेन में रोड टू रेसलमेनिया (Road to WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन किया। मेन इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला।
इस इवेंट में रोमन रेंस ने शिरकत नहीं की, लेकिन उनके तीनों भाई द उसोज़ (जिमी और जे उसो) एवं सोलो सिकोआ सिक्स मैन मैच का हिस्सा बने। उन्होंने तीन पूर्व चैंपियंस को बुरी तरह हराते हुए रेंस को खुश होने का मौका दिया।
ब्रे वायट और एलए नाइट की दुश्मनी इस शो में जारी रही। साथ ही SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मुकाबला भी देखने को मिला। इसके अलावा सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस, Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर जैसे सुपरस्टार्स ने शो में कोई मुकाबला नहीं लड़ा।
WWE रोड टू WrestleMania इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) पूर्व Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने डैमेज कंट्रोल की लीडर बेली को सिंगल्स मैच में हराया।
-) द ओसी के ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने टैग टीम मुकाबले में द जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट को शिकस्त दी।
-) रोंडा राउजी और शेना बैज़लर की टीम ने नटालिया और टेगन नॉक्स को मात दी।
-) द ब्लडलाइन के जे उसो, जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस और ड्रू मैकइंटायर को हराया।
-) Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स ने सिंगल्स मैच में जजमेंट डे के फिन बैलर को शिकस्त दी। मैच के बाद द ओसी ने कोडी रोड्स को रिंग में जॉइन किया।
-) ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच लाइट्स आउट/स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में ब्रे वायट की जीत हुई थी।
-) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर vs सोन्या डेविल vs लिव मॉर्गन vs ज़ोई स्टार्क के बीच फैटल 4वे मैच देखने को मिला। शार्लेट ने इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अपनी विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। थ्योरी ने दिग्गज को हराते हुए चौंकाने वाली जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE रोड टू WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।