WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई की बड़ी जीत, दिग्गज का चैंपियन बनने का टूटा सपना, CM Punk-Cody Rhodes ने मचाया बवाल

Ujjaval
Road to WrestleMania इवेंट अच्छा रहा (Photo: WWE.com)
Road to WrestleMania इवेंट अच्छा रहा (Photo: WWE.com)

Road to WrestleMania Results: WWE का यूरोप टूर अभी चल रहा है और 23 मार्च को नॉटिंघम, इंग्लैंड में रोड टू रेसलमेनिया (Road to WrestleMania) शो देखने को मिला। WWE ने इस लाइव इवेंट में कुल 8 मैच बुक किए। कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सीएम पंक, जिमी उसो, गुंथर और कई अन्य बड़े स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा। इस आर्टिकल में हम नाटिंघम में हुए Road to WrestleMania लाइव इवेंट के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Road to WrestleMania (23 मार्च) में हुए सभी मुकाबलों के नतीजे:

- रे मिस्टीरियो और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिला। रे को फैंस से अच्छा रिएक्शन मिला और उन्होंने बैलर को 619 देने के बाद स्प्लैश लगाकर पिन किया। इसी के साथ मिस्टीरियो जीत गए।

- चेल्सी ग्रीन ने अपनी विमेंस WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को मीचीन के खिलाफ दांव पर लगाया। एल्बा फायर के दखल के चलते ग्रीन ने जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन रखा।

- एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में पूर्व AEW स्टार ने हेज को हरा दिया।

- ब्रॉन ब्रेकर ने अपनी WWE आईसी चैंपियनशिप को शेमस के खिलाफ दांव पर लगाया। दोनों ने हार्ड हिटिंग मूव्स का उपयोग किया। अंत में ब्रॉन ने जीत दर्ज करके शेमस के ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया।

Ad

- जिमी उसो और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टीम बनाकर जेकब फाटू और टामा टोंगा का सामना किया। रोमन रेंस के भाई उसो ने टोंगा को अंत में टॉप रोप स्प्लैश दिया और पिन करके जीत हासिल की।

- वॉर रेडर्स और न्यू डे के बीच वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। एरिक और आईवार ने न्यू डे को हराकर टाइटल रिटेन रखे।

- शार्लेट फ्लेयर और पाइपर निवेन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। निवेन को एल्बा फायर के दखल का फायदा मिला लेकिन शार्लेट पर वो भारी नहीं पड़ पाईं। फ्लेयर ने उन्हें फिगर 8 सबमिशन में लॉक किया और इसपर उन्होंने हार मान ली। शार्लेट की जीत हुई।

- मेन इवेंट में सीएम पंक और कोडी रोड्स ने टीम बनाकर गुंथर और सोलो सिकोआ का सामना किया। यह टैग टीम मैच एकदम तगड़ा साबित हुआ। पंक-रोड्स ने बवाल मचाया। अंत में गुंथर ने गलती से सोलो सिकोआ पर चॉप लगा दिया। सिकोआ ने पलटवार करते हुए रिंग जनरल पर समोअन स्पाइक लगा दिया। यहां से चीजें रोड्स-पंक के पक्ष में आ गई। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने सोलो को GTS दिया और कोडी ने क्रॉस रोड्स लगाया। इसी के साथ वो पिन करके जीत गए। मैच के बाद दोनों ने प्रोमो कट किए और रोड्स ने पंक को खुशी से कंधों पर भी उठा लिया था।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने नॉटिंघम में हुए Road to WrestleMania इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications