WWE: WWE ने 26 फरवरी को रॉकफोर्ड में रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों का जलवा देखने को मिला और उन्होंने दिग्गजों को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। शो में ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप और शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। हालांकि अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, आईसी चैंपियन गुंथर, विमेंस टैग टीम चैंपियन डैमेज कंट्रोल और Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने इस इवेंट में कोई मैच नहीं लड़ा। अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ जरूर सिक्स मैन मैच का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। इसके अलावा ऐज, रिया रिप्ली, ओस्का, कार्मेला, सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में कोई मैच नहीं लड़ा। WWE रोड टू WrestleMania, रॉकफोर्ड में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:1- पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला।। इस मुकाबले में जीत वायट की हुई। 2- बैकी लिंच और बेली के बीच सिंगल्स मैच हुआ। बैकी ने पूर्व विमेंस चैंपियन को पिनफॉल के जरिए हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। 3- द उसोज़ (जिमी और जे उसो) एवं सोलो सिकोआ ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस और ड्रू मैकइंटायर को शिकस्त दी। जे उसो ने शेमस को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। 4- कोडी रोड्स और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इसमें कोडी ने जजमेंट डे के मेंबर को क्रॉस रोड्स लगाते हुए हराया। मैच के बाद द ओसी ने रिंग में एंट्री की और रोड्स के साथ मिलकर टू स्वीट साइन भी किया। 5- रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर ने विमेंस टैग टीम मुकाबले में नटालिया और टेगन नॉक्स को एक बार फिर हराया। 6- शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4वे मैच को जीता। उन्होंने लिव मॉर्गन, सोन्या डेविल और ज़ोई स्टार्क को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 7- ऑस्टिन थ्यारी ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में सैथ रॉलिंस को हराया। इसी के साथ थ्योरी ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। Seth Rollins Fans : Fanpage@SethRollinsFansSuperkicka and a S T O M P for Theory at #WWERockford #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins : c.velazquez1224 | Instagram41Superkicka and a S T O M P for Theory at #WWERockford #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins 🎥: c.velazquez1224 | Instagram https://t.co/1k498iMrVOAAron@LivnRollinsLiv and Charlotte pinning each other going in circles is so funny to me #WWERockford5812Liv and Charlotte pinning each other going in circles is so funny to me 😭😭 #WWERockford https://t.co/m88W9JsmK4AAron@LivnRollinsTHE BLOODLINE WINS!!!! #WWERockford437THE BLOODLINE WINS!!!! ☝️ #WWERockford https://t.co/qC3W21Ssf6(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE रोड टू WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।